scriptफाइनल में दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया चयन | Shows in finals, selected for national level | Patrika News
चित्तौड़गढ़

फाइनल में दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया चयन

जयपुर,कोटा,उदयपुर के खिलाडीयों ने बाज़ी मारीराज्य मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

चित्तौड़गढ़Jan 10, 2020 / 10:54 pm

Nilesh Kumar Kathed

फाइनल में दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया चयन

फाइनल में दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया चयन



चित्तौडग़ढ़. जयपुर के किशन गुप्ता एवं राजीव शर्मा ने पुरुषों में एवं महिलाओं में सुशीला जाट व हिमानी पुनिया ने दोहरे खि़ताब जीते। जिला बैडमिंटन संघ चित्तोडग़ढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और जिला बैडमिंटन संघ के सचिव लोकेश सोनी ने बताया की मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में जयपुरए उदयपुर कोटा अलवर और जोधपुर का दबदबा रहा वही कई खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम से अपना स्थान सुरक्षित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चित्तोरगढ़ के सांसद सीपी जोशी थे एवं अध्यक्षता भाटिया एंड कंपनी के निदेशक श्रीराम गुरबानी ने की। विशिष्ठ अथिति राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा, कोटा बैडमिंटन संघ के सचिव आशीष माहेश्वरी, एमडी शेख,अर्जुन मूंदड़ा थे। राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष महेश इनानी ने बताया की रास्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता फऱवरी में 23 से 29 तारीख तक जयपुर में आयोजित होगी।
जिला क्लब चित्तोरगढ़ के इनडोर बैडमिंटन हॉल पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में 35 वर्ष आयु वर्ग एकल मुकाबलों में किशन कुमार गुप्ता विजेता पुष्पेन्द्र सिंह पंवार उपविजेता, 35 वर्ष महिला एकल में दीपा माथुर विजेता एवं तनु नारंग उपविजेता जयपुर, 35 वर्ष पुरुष युगल किशन कुमार गुप्ता एवं टीसबिष्ट विजेता तथा हरीश कुमार गोयल एवं पुष्पेन्द्र सिंह पंवार उपविजेता रहे। इसी तरह 35 वर्ष महिला युगल में दीपा माथुर एवं रीना सिंह विजेता तथा नेहा शाह एवं सुमित्रा गोस्वामी उपविजेता तथा 35 वर्ष मिश्रित युगल में किशन कुमार गुप्ता एवं सुमित्रा गोस्वामी विजेता तथा हरीश गोयल एवं हिमानी पुनिया उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता में 40 वर्ष पुरुष एकल में राजीव शर्मा विजेता तथा चाँद चावत उपविजेता,40 वर्ष महिला एकल में सुशीला जाट विजेता एवं हिमानी पुनिया उपविजेताए 40 वर्ष पुरुष युगल में अनिल क्लुमार एवं राजवीर सिंह विजेता तथा चाँद चावत एवं राजीव शर्मा उपविजेता रहे। इसी तरह 40 वर्ष महिला युगल में सरोज सिंह एवं सुशीला जाट विजेता तथा हिमानी पुनिया एवं राजुल भंडारी उपविजेता रही तथा 40 वर्ष मिश्रित युगल में चाँद चावत एवं सुशीला जाट विजेता एवं राजीव शर्मा एवं राजुल भंडारी उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में 45 वर्ष पुरुष एकल में आकाश चावत विजेता तथा राज सारस्वत उपविजेता,45 वर्ष महिला एकल में सरोज सिंह विजेता तथा सुनीता यादव उपविजेता, 45 वर्ष पुरुष युगल में आशीष माहेश्वरी एवं अक्षय जैन विजेता तथा राजेश प्रजापत एवं विकास शर्मा उपविजेता,45 वर्ष मिश्रित युगल में विकास शर्मा एवं सुनीता यादव विजेता तथा कीर्ति वर्धन वर्मा एवं बीना भट्ट उप विजेता रहे। प्रतियोगिता में 50 वर्ष पुरुष एकल में कीर्ति वर्धन वर्मा विजेता तथा अक्षय जैन उपविजेता, 50 वर्ष पुरुष युगल में रंधीर मिन्हास एवं संजय फतेहपुरिया विजेता तथा राकेश समदानी एवं रामेश्वर सोमानी उपविजेता रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो