scriptभाई बहनों ने किया रक्तदान | siblings donated blood | Patrika News

भाई बहनों ने किया रक्तदान

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 12, 2022 11:50:02 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. रक्षाबंधन एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन एटीबीएफ की ओर से खरडेश्वर महादेव मंदिर सेतु मार्ग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाई बहनों ने उत्साह से रक्तदान किया।

भाई बहनों ने  किया रक्तदान

भाई बहनों ने किया रक्तदान

चित्तौडग़ढ़. रक्षाबंधन एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन एटीबीएफ की ओर से खरडेश्वर महादेव मंदिर सेतु मार्ग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाई बहनों ने उत्साह से रक्तदान किया।
शिविर का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने किया। अतिथियों द्वारा समस्त रक्तदाताओं को अभिन्दन पत्र दिया गया।
शिविर प्रभारी संजय जैन एवं दिनेश वैष्णव के अनुसार 90 यूनिट रक्तदान हुआ एवं बकाया रक्तदाता समाचार लिखें जाने तक ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर रहे है। शिविर में खास बात यही रही की बस्सी, काटूंडा से भी रक्तदाताओं ने आकर रक्तदान किया। भाई बहनो के लिए शिविर स्थल पर संस्था की ओर से रक्षा सूत्र के साथ ही मिठाई नारियल की व्यवस्था की गई । चित्तौडग़ढ़ सांवलिया चिकित्सालय चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम के डॉ एस के गारू, लीला शंकर, महबूब, शहजाद ने रक्त संग्रह किया।
इन्होंने दी सेवाएं
टीम एटीबीएफ की महिला नगर अध्यक्षा पूर्णिमा मेहता, उपाध्यक्ष अनामिका चौहान, सचिव तारा पारीक, सह सचिव कोमल जोशी, अपुल चिपड़, अर्पित बोहरा, मुकेश शर्मा, मदन गिरी गोस्वामी, दिनेश सारस्वत, ललित टेहलयानी, कैलाश सोनी, सुरेन्द्र टेलर, दिलीप सुथार, कुंंदन गुर्जर आदि का सहयोग रहा।
यह बना रहे
पंकज खटीक ने 44 वीं बार, नितेश गिदवानी, दीपक सेन ने 20 वीं बार, कैलाश माली ने 17 वीं बार, अंशुल पारीक 15 वीं बार, प्रकाश मेघवाल ने 14 वीं, नियाज मोहम्मद, अमित मेहता 13 वीं, राजकुमार जैन ने 10 वीं,चंद्रप्रकाश रेगर, निशि गिदवानी, मेघना जैन 9वीं, लवी वासवानी, मुकेश रजक ने छठी, भरत जोशी ने 5वीं, आयुषी अजमेरा, मालम सिंह, अर्जुन सोनी, तनवीर खान और प्रकाश कुमार सेन चार बार, ज्योति सनाढय, दिनेश कुमावत, अक्षय सोनी व अभिनव पोरवाल ने तीसरी बार रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो