सिंधी समाज ने मनाया चेटीचण्ड पर्व
चित्तौडगढ़. पूज्य सिंधी पंचायत चित्तौडगढ़ व झूलेलाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में चेटी चण्ड महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष योगश भोजवानी ने बताया कि सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर्व चेटीचण्ड के अवसर पर शनिवार को प्रताप नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में प्रात: ध्वजारोहण, पूजा अर्चना के साथ भोग साहिब व पल्लव की रस्म अदा हुई।
चित्तौड़गढ़
Published: April 04, 2022 02:18:44 pm
चित्तौडगढ़. पूज्य सिंधी पंचायत चित्तौडगढ़ व झूलेलाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में चेटी चण्ड महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष योगश भोजवानी ने बताया कि सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर्व चेटीचण्ड के अवसर पर शनिवार को प्रताप नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में प्रात: ध्वजारोहण, पूजा अर्चना के साथ भोग साहिब व पल्लव की रस्म अदा हुई। तत्पश्चात समाज के युवाओं की ओर से वाहन रैली निकाली गई। रैली में बढ़ी तादाद में समाज के युवा महिला व पुरूष एक समान वेशभूषा में सिर पर भगवा साफा धारण कर चल रहे थे। वाहन रैली संत सेतु, कलेक्ट्री चौराहा, सुभाष चौक, गोल प्याऊ, चंद्रलोक टॉकीज, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, रेल्वे स्टेशन होते हुए झुलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई। वाहन रैली का बालाजी मार्केट सहित अनेक समाजों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहन रैली का नेतृत्व कमल चंचलानी व शंकर वंगानी ने किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधराज तनवानी के अनुसार दोपहर में लंगर व भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें समूचे सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया गया। अपरांह झूलेलाल साहिब की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बढ़ी तादाद में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में रथ पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के साथ अश्व व पीछे बहराणा साहिब चल रहे थे। इस दौरान बढ़ी संख्या मेे समाज के लोग सिंधी भजनो पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभा यात्रा प्रतापनगर सिंधी कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होकर कुम्भानगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में जाकर समाप्त हुई।
युवा संगठन अध्यक्ष कपिल मलानी ने बताया कि इससे पूर्व शुक्रवार सांयकाल चेटीचण्ड महोत्सव के तहत ही प्रतापनगर में झूलेलाल मंदिर के समीप भजन संध्या का आयोजन किया गय। जिसमें कोटा की चंचल एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, अध्यक्षता सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभानंिसह आक्या तथा विषिष्ट अतिथि पार्षद रमा शर्मा थी।
इस अवसर पर श्रीराम गुरबानी, पार्षद मनोज भोजवानी, दीपक शर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव विजय मलकानी, सचिव हरिश गुरनानी, कोषाध्यक्ष महेश चेलानी, झुलेलाल युवा संगठन उपाध्यक्ष राजेष तुलसानी, महासचिव अनिल खटवानी, सचिव सुनिल मल्लानी, मोती खटवानी, खिल्लुमल वरलानी, गोपाल मंगलानी, दामोदर वंगानी, जेपी वंगानी, ललीत वंगानी, जॉनी शर्मा, सतीश विधानी, महेश लोहानी, वंदना वजिरानी, आशा आहुजा, इंदू चंचलानी, शारदा विधानी, चंद्रा संतानी, वर्षा वंगानी, कीरण वंगानी, नीषा मलकानी, गौरी मंगलानी, डीम्पल भोजवानी, अंजली गंगवानी उपस्थित थे।

सिंधी समाज ने मनाया चेटीचण्ड पर्व
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
