scriptपुलिस पर फिर फायरिंग कर भागे तस्कर, 78 किलो अफीम जब्त | Smugglers fled after firing on police, 78 kg opium seized | Patrika News

पुलिस पर फिर फायरिंग कर भागे तस्कर, 78 किलो अफीम जब्त

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 23, 2021 10:57:18 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ के पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में तस्करों द्वारा दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या करने के मामले की स्याही अभी सूखी ही नहीं कि बुधवार को चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस पर फायरिंग करते हुए तस्कर कार छोड़कर जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने कार से 78 किलो अफीम, पांच जिंदा कारतूस सहित एक मैग्जीन जब्त की है।

पुलिस पर फिर फायरिंग कर भागे तस्कर, 78 किलो अफीम जब्त

पुलिस पर फिर फायरिंग कर भागे तस्कर, 78 किलो अफीम जब्त

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ के पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में तस्करों द्वारा दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या करने के मामले की स्याही अभी सूखी ही नहीं कि बुधवार को चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस पर फायरिंग करते हुए तस्कर कार छोड़कर जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने कार से 78 किलो अफीम, पांच जिंदा कारतूस सहित एक मैग्जीन जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बुधवार को सुबह सदर थाना प्रभारी दर्शन सिंह मय पुलिस बल बराड़ा गांव के निकट हाइवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान कोटा-नीमच-उदयपुर तिराहे ही ओर से एक कार आती दिखाई दी। जिसमें चालक व उसके पास वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। चालक ने पुलिस व नाकाबंदी देखकर बैरिकेट्स से कुछ पहले तेज गति से ब्रेक लगाए और कार को मोडऩे लगा। इसी दौरान पुलिसकर्मी भूपेन्द्रसिंह व जाप्ते ने स्टॉप स्टिक कार के टायर के नीचे डाल दी, इससे कार का पिछला टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद भी चालक कार को भगा ले जाने लगा। रोकने की कोशिश करने पर चालक पुलिस पर कार चढाने का प्रयास करने लगा। हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने सरकारी वाहन से कार का पीछा किया। इस दौरान कार चालक रिठौला चौराहा क्रॉस कर उदयपुर की तरफ कार को भगाने लगा। इससे आगे सर्विस रोड बंद होने से कार चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में भाग गए। गनीमत रही कि फायरिंग से कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ वरना भीलवाड़ा के बाद चित्तौडग़ढ़ में भी तस्करों की गोली से किसी भी पुलिसकर्मी की जान जा सकती थी। पुलिस ने खेतों में भी तस्करों का पीछा करते हुए वहां काम कर रहे किसानों से उन्हें पकडऩे के लिए हल्ला किया, लेकिन तस्करों ने पिस्टल निकालकर किसानों को डरा दिया और दो हवाई फायर करते हुए वहां से भाग छूटे। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसमें तीन कट्टों में भरी हुई अफीम पाई गई, जिसका तोल करवाने पर ७८ किलो हुआ। कार में एक पिस्टल की मैग्जीन व पांच जिन्दा कारतूस भी मिले हैं। इसके अलावा कार में अलग-अलग नंबरों की प्लेट मिली है। कार पर नंबर प्लेट फर्जी लगी हुई थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दर्शन सिंह सहित हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, हेमव्रतसिंह, दीपक कुमार व मनोहरसिंह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस एवं नारकोटिक्स पर फायरिंग
चित्तौडगढ़़ सितंबर 2020 में कपासन थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत व पुलिस जाप्ते पर बनाकिया कलां के पास कार में सवार तस्करों ने फायरिंग कर दी थी। राजावत ने हिम्मत दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की थीए जिसमें तस्करों की कार का टायर फट गया था। बाद में तस्कर कार को छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए थे। इस कार को जब्त कर पुलिस ने उसमें रखा साढे ग्यारह क्ंिवटल डोडा चूरा जब्त किया था।
इसी तरह 12 मार्च 2021 की रात कपासन थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागी कार का पीछा किया था। थाना प्रभारी राजावत व जाप्ते पर कार में सवार तस्करों ने फायरिंग कर दी थी। जवाब में थाना प्रभारी ने भी फायरिंग कीए तब तस्कर कार को छोड़कर फरार हो गए थे। इस कार को भी जब्त कर पुलिस ने उसमें रखा 718 किलो 270 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया था।
चार जनवरी 2021 को नारकोटिक्स विभाग कोटा व चित्तौडगढ़़ की टीम ने मुखबीर से डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिलने पर मंगलवाड़ थानान्तर्गत पदमपुरा क्षेत्र में नाकाबंदी की थीए जहां रात्रि में तस्करों ने नारकोटिक्स दल पर फायरिंग कर दी थी।
जवाब में नारकोटिक्स विभाग की टीम की ओर से की गई फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया थाए जिसे उदयपुर रैफर किया गया था। राशमी थाना प्रभारी रमेश कविया जब दिवेर थाने के प्रभारी थेए तब भी तस्करों ने फायरिंग कर दी थी और गोली कविया के सिर पर लगी थी। हालाकि एक माह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद कविया स्वस्थ हो गए थे। इसके अलावा तीन जून 2019 को सदर थाना निम्बाहेड़ा के प्रभारी फूलचंद टेलर मय जाप्ता तस्करों की लग्जरी कार का पीछा कर रहे थेए तब लसड़ावन के पास तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। बाद में तस्कर कार को छोड़कर फरार हो गएए इस कार से पुलिस ने तीन क्ंिवटल डोडा चूरा जब्त किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो