scriptसोयाबीन की आड़ में तस्करी, पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा | Smuggling under the guise of soybean, three and a half quintals of dod | Patrika News

सोयाबीन की आड़ में तस्करी, पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 11, 2021 10:15:24 am

Submitted by:

jitender saran

चित्तौडग़ढ़ की कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा २.८० क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोयाबीन की आड़ में तस्करी, पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

सोयाबीन की आड़ में तस्करी, पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थो की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को कोतवाली प्रभारी तुलसीराम मय पुलिस बल चित्तौड़ीखेड़ा की सरहद स्थित कोटा हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रूकवाकर चालक व खलासी से पूछताछ की तो दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सोयाबीन के कट्टों के नीचे छिपाकर रखा हुआ डोडा चूरा पाया गया, जिसका तोल करवाने पर २८० किलो हुआ। इस मामले में ट्रक चालक हरियाणा के हिसार जिले में राजीव नगर निवासी संजीव (२३) पुत्र सतपाल जाट व खलासी राजीव नगर निवासी सागर (१९) पुत्र रमेश वाल्मीकि को गिरफ्तार कर मय ट्रक डोडा चूरा जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच चंदेरिया थाने के उप निरीक्षक रामनारायण को सौंपी गई है।
इस टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाल तुलसीराम सहित हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, बालमुकंद, सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह, लक्ष्मणसिंह, जंगबहादुर सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, राहुल कुमार शामिल थे। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले ही एक ट्रक से १५७ किलो डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो