scriptकहां पर बाड़े में पकड़ा ढाई करोड़ का डोडा चूरा | sog where cought 2.5 carore rate doda chura | Patrika News

कहां पर बाड़े में पकड़ा ढाई करोड़ का डोडा चूरा

locationचित्तौड़गढ़Published: Apr 22, 2019 11:08:14 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

एसओजी की टीम ने चित्तौडग़ढ़ जिले में बड़ीसादड़ी के उम्मेदपुरा गांव में सोमवार को एक बाड़े पर छापा मारकर वहां से 26.55 क्ंिवटल अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रूपए बताई गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

chittorgarh

कहां पर बाड़े में पकड़ा ढाई करोड़ का डोडा चूरा


चित्तौडग़ढ़ एसओजी की टीम ने चित्तौडग़ढ़ जिले में बड़ीसादड़ी के उम्मेदपुरा गांव में सोमवार को एक बाड़े पर छापा मारकर वहां से 26.55 क्ंिवटल अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रूपए बताई गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती जिले चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ में अफीम की फसल तैयार होने के साथ ही अफीम व डोडा चूरा की तस्करी शुरू हो जाती है। इसकी रोकथाम के मद्देनजर एसओजी जयपुर से पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृृत्व में टीम चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ के लिए रवाना की गई। इस टीम ने एसओजी चौकी उदयपुर से पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान को साथ लेकर चित्तौडग़ढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध मे आसूचना संकलन कर बड़ीसादड़ी क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव में सोमवार को एक बाड़े पर छापा मारकर वहां रखा २६.५५ क्ंिवटल डोडा चूरा बरामद किया। इस संबंध में उम्मेदपुरा निवासी कैलाश (३१) पुत्र धनराज धाकड़ व ईश्वर (२६) पुत्र भंवरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ अवैध रूप से डोडा चूरा भण्डारण करने पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत एसओजी जयपुर ने प्रकरण दर्ज किया है। एसओजी ने आरोपियों के यहां से दो कार व दो जीप, डोडा चूरा पीसने की मशीन व तोलने के उपकरण तथा ५० हजार ५५० रूपए बरामद किए हैं।
इस टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सूर्यवीरसिंह एसओजी जयपुर, पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान एसओजी चौकी उदयपुर, उप निरीक्षक सुबोध जांगिड़, गोपाललाल, सिपाही हनुमान, विनोद, कैलाशचन्द्र, सुशील कुमार, जितेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, देवेन्द्रसिंह, प्रदीप व पवन कुमार शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो