scriptविद्यार्थियों ने दिखाया जीत के लिए खेल कौशल | Students showed sportsmanship to win | Patrika News

विद्यार्थियों ने दिखाया जीत के लिए खेल कौशल

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 30, 2021 02:33:55 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. 65वीं जिलास्तरीय बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, लॉनटेनिस व तीरंदाजी 17 व 19 वर्ष आयूवर्ग के छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह स्थानीय विद्यालय सेंट्रल एकेडमी के प्रांगण में हुआ। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रशांत गावरी व हनुमान यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि ट्रेजरी ऑफिसर चित्तौडग़ढ़ रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
 

विद्यार्थियों ने दिखाया जीत के लिए खेल कौशल

विद्यार्थियों ने दिखाया जीत के लिए खेल कौशल

चित्तौडग़ढ़. 65वीं जिलास्तरीय बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, लॉनटेनिस व तीरंदाजी 17 व 19 वर्ष आयूवर्ग के छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह स्थानीय विद्यालय सेंट्रल एकेडमी के प्रांगण में हुआ। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रशांत गावरी व हनुमान यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि ट्रेजरी ऑफिसर चित्तौडग़ढ़ रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बैडमिंटन के अंडर 17 आयुवर्ग के छात्रों के मैच में पहले- दूसरे स्थान परक्रमश: हिंदुस्तान जिंक व दूसरे स्थान पर सेंट पॉल स्कूल व अंडर 17 वर्ष आयुवर्ग के छात्राओं में पहले व दूसरे स्थान पर क्रमश: केंद्रीय विद्यालय व सेंट पॉल स्कूल रहा। बैडमिंटन के 19 वर्ग के छात्रों के मैच मे ंपहले व दूसरे स्थान पर क्रमश: सेंट्रल एकेडमी व जैन गुरुकुल रहा।
तीरंदाजी में 19 वर्ष वर्ग में पहले व दूसरे स्थान पर क्रमश: राउमवि केवलपुरा व राउमवि पण्डेरा के छात्र रहे। लॉन टेनिस में 19 वर्ग के छात्रों के मैच में पहला व दूसरा स्थान क्रमश: एसवीएमएस बड़ीसादड़ी व एसवीएम एस भदेसर ने प्राप्त किया। लॉन टेनिस 19 वर्ग के छात्राओं के मैच में पहला व दूसरा स्थान क्रमश: एस वी एम एस भदेसर एसवीएमएस बड़ीसादड़ी ने प्राप्त किया।
टेबिल टेनिस अंडर 17 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों के मैच में पहले व दूसरे स्थान पर सेंट्रल एकेडमी सीझ्सेंझ्सेंती, चित्तौडग़ढ़ व हिंदुस्तान जिंक स्कूल रहा। अंडर 17 वर्ष आयुवर्ग के छात्राओं मैच में पहला व दूसरा स्थान एस वीएमएस बड़ीसादड़ी व संस्कार दी स्कूल को मिला । टेबिल टेनिस में 19 वर्ग के छात्रों के मैच में पहले व दूसर ेस्थान पर हिंदुस्तान जिंक व एसवीएम एस गंगरार रहा।
पालका ग्राम पंचायत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता एवं घोसुण्डा में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंच कर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया। विधायक ने इस मौके पर कहा कि नियमित अभ्यास ही खेल में कारगर साबित होता है। साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है।
इसी के साथ घोसुण्डा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 65वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सीनियर व जूनियर में क्रमश: ओडून्द व चित्तौडग़ढ़ विजेता रही एवं पुरुष वर्ग में क्रमश: बडीसादडी व कपासन विजेता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश शर्मा ने र्की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, घोसुण्डा मण्डल महामंत्री लाल चन्द गुर्जर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट, मण्डल मंत्री घीसु लाल भोई, घोसुण्डा सरपंच दिनेश भोई, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शिवराज सिंह चैहान, मण्डल कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा के साथ ही राजेन्द्र सिंह सतपुडा, रमेश शर्मा, लाल चन्द भोई, रोशन न्याति व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मेवाड़ विश्वविद्यालय की अंजलि तुषिर ने लहराया परचम
चित्तौडग़ढ़. हाल ही दिल्ली में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 27 अक्टूबर को हिसार, हरियाणा में आयोजित पांचवी इलीट वुमन बॉक्सिंग नेशनल चैम्पियनशिप 2021 में 63.66 किलोग्राम वजन वर्ग में दिल्ली की रहने वाली मेवाड़ विश्वविद्यालय के बीपीईएस की छात्रा अंजलि तुषिर ने स्वर्ण पदक जीता।
खेल भावना से खेले
गंगरार. सही मायने में खिलाड़ी वही है जो खेल को खेल की भावना से खेले तथा खेल के नियमों की सदैव पालना करें। यह विचार जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने शहीद मेजर नटवरसिंह स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के पद से व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार द्वारा कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया।इसी प्रकार प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं का भी संचालन किया, लेकिन प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इन योजनाओं को बंद कर दिया जिसके कारण खेल जगत को हानि उठानी पड़ी। समारोह अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरूसिंह चौहान ने कहा कि खिलाड़ी को सदैव विनम्र एवं अनुशासन प्रिय होना चाहिए। समारोह में भाजपा नेता देवीसिंह राणावत, देवीलाल जाट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, महामं़त्री बन्नालाल रेबारी, हिम्मतसिंह चौहान, लक्ष्मीलाल नोग्या, मण्डल कोषाध्यक्ष बाबूलाल बालोटिया, जोजरों का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल भील आदि भी उपस्थित थे। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीरसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन महेश शिक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र ओझा ने किया। मुख्य निर्णायक सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि छात्र 19 वर्ष में सेन्ट्रल एकेडमी चितौडग़ढ़ विजेता एवं बिड़ला शिाक्षा केन्द्र की टीम उप विजेेता रही। 17 वर्ष में सेन्ट्रल एकेडमी चितौडग़ढ़ विजेता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार की टीम उप विजेता रही। छात्रा वर्ग 19 वर्ष में सेन्ट्रल एकेडमी चितौडग़ढ़ विजेता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती टीम उप विजेता रही। छात्रा 17 वर्ष में द संस्कार स्कूल चितौडग़ढ़ की टीम विजेता व एमजीएस चितौडग़ढ़ की टीम उपविजेता घोषित की गई। समारोह में अतिथियों ने विजेता टीमों को शील्ड एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कारों का वितरण किया।
बस्सी. पालका में आयोजित 65 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग में 112 टीमों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालूण्डी भदेसर तथा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवालिया गंगरार रही। जूनियर वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागरिया बड़ीसादड़ी व उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादी गगरार रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कमलेश पुरोहित थे। पुरस्कार वितरण विधायक आक्या एवं अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। आवास, भोजन की व्यवस्था गांव वालों ने की। आभार प्रधानाचार्य बंशी लाल मीणा ने जताया।
गंगरार. कुंवालिया ने कबड्डी प्रतियोगिता में दितीय स्थान प्राप्त किया। टीम के कुंवालिया पहुंचने पर ग्राम वासियों ने स्वागत किया व जलुस निकाला। शारीरिक शिक्षक ललित पंवार का भी स्वागत किया गया। शिक्षक लेहरुलाल रेगर, कुंवालिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भंवरलाल जाट, किशन तेली, चम्पा लाल जाट आदि मौजूद थे।
मंगलवाड़. 65वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय बालक वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में जरखाना विजेता व मंगलवाड़ उपविजेता रहा। टीम प्रभारी उदय सिंह चौहान ने बताया कि राउमावि मंगलवाड़ व जरखाना के साथ फाइनल मुकाबले में टाई मैच के बाद दोबारा हुई पारी में करीबी अंतर से जरखाना की टीम विजेता रही। मंगलवाड़ पिछड़ते हुए इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही। मनोज खटीक टीम कप्तान ने बताया कि टीम के अजय अहीर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता वाधवानी और पूरे स्टाफ ने खिलाडिय़ों, टीम प्रभारी व टीम के कोच को बधाई दी।
कपासन टीम विजेता
कपासन.जिला स्तरीय अण्डर 17 वर्ष आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन की टीम विजेता रही। प्रधानाचार्य भैरुलाल वीरवाल के अनुसार कपासन की टीम ने फाइनल में बड़ीसादडी़ को पराजित किया। स्टाफ प्रभारी जमील खान पठान, शारीरिक शिक्षक दया शंकर जोशी, कोच संदीप पाराशर, राजेश चौधरी, प्रकाश शर्मा और अजय शर्मा मैदान पर उपस्थित रहे। टीम के कप्तान जय शर्मा एवं नींव सोनी ने अच्छी बल्लेबाजी से शुरूआत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो