scriptभ्रूण ***** परीक्षण की सूचना देने वाले मुखबिर की बल्ले-बल्ले | The bat-bat of an informer who informs about fetal ***** testing | Patrika News

भ्रूण ***** परीक्षण की सूचना देने वाले मुखबिर की बल्ले-बल्ले

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 20, 2021 09:49:42 pm

Submitted by:

jitender saran

किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर भ्रूण ***** परीक्षण होने की पुख्ता सूचना देने वाले मुखबिर को अब ढाई के बजाय तीन लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। सोनोग्राफी सेंटर संचालक एसोसिएशन भी इसके अलावा दो लाख रूपए का ईनाम देगी।

भ्रूण ***** परीक्षण की सूचना देने वाले मुखबिर की बल्ले-बल्ले

भ्रूण ***** परीक्षण की सूचना देने वाले मुखबिर की बल्ले-बल्ले

चित्तौडग़ढ़
किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर भ्रूण ***** परीक्षण होने की पुख्ता सूचना देने वाले मुखबिर को अब ढाई के बजाय तीन लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। सोनोग्राफी सेंटर संचालक एसोसिएशन भी इसके अलावा दो लाख रूपए का ईनाम देगी।
गर्भधारण पूर्व एंव प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के अन्तर्गत समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एंव जिले मे संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों के संचालकों, चिकित्सकों व पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के सदस्यों की जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी गई। जिला कलक्टरा ने पीसीटीएस पर दर्ज डाटा की समीक्षा कर केन्द्र संचालकों, चिकित्सकों से बेटी बचाओ अभियान में सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने संचालकों व चिकित्सको को चिकित्सालय में बेटी का जन्म होने पर परिजनों का मुंह मीठा करवाकर बेटी उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि भ्रूण परीक्षण संबंधी मुखबिर योजना में पहले तीन किश्तों में ढाई लाख रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते थे। इस राशि को बढाकर अब तीन लाख रूपए कर दी गई है। सफल डिकॉय ऑपरेशन पर मुखबिर, डिकॉय गर्भवती महिला एवं सहयोगी को दो किश्तों में तीन लाख रूपए दिए जाएंगे। अब मुखबिर, डिकाय गर्भवती महिला एवं सहयोगी को पहली किश्त सफल डिकॉय होने पर व दूसरी किश्त न्यायालय में अभियोजन पक्ष के समर्थन में बयान के बाद दी जाएगी।
डिकॉय ऑपरेशन में गर्भवती महिला की अहम भूमिका, गर्भस्थ शिशु की जोखिम एवं गर्भवती महिला को आने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला को अब दो किश्तों में डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे। पहले मुखबिर को तीन किश्तों में 33 हजार 250 रूपए किश्त, सहयोगी को 16 हजार 625 रूपए प्रति किश्त मिलते थे। अब मुखबिर को दो किश्तों में 50-50 हजार रूपए व सहयोगी को 25-25 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। भ्रूण ***** परीक्षण की रोकथाम में सहयोग करने व इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 104 व 108 तथा वाट्सएप नम्बर 97999-97795 पर की जा सकती है।
संचालक एसोसिएशन ने की दो लाख रूपए की घोषणा
बैठक मे मौजूद चिकित्सक डॉ. रमेश माहेश्वरी ने सभी चिकित्सकों की और से आश्वासन दिलाया कि जिले में कोई भी चिकित्सक भ्रूण ***** परीक्षण मे सहयोग प्रदान नहीं करेगा और यदि कोई चिकित्सक ऐसे कृत्य में लिप्त पाया जाता है तो सूचना देने वाले को सफल डिकॉय कार्रवाई होने पर सोनोग्राफी सेन्टर के संचालक एसोसिएशन की ओर से दो लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो