script

कोरोना काल में चिकित्सकोंका योगदान अमूल्य

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 02, 2020 12:33:50 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ. विश्व डॉक्टर्स डे पर बुधवार को लायंस क्लब की ओर से राजकीय सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में सेवारत डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र ऊपरना एवं फेस शिल्ड भेंट की गई।

कोरोना काल में चिकित्सकोंका योगदान अमूल्य

कोरोना काल में चिकित्सकोंका योगदान अमूल्य

मनाया विश्व डॉक्टर्स डे
कोरोना से बचाव के लिए फेस शिल्ड भेंट
चित्तौडग़ढ. विश्व डॉक्टर्स डे पर बुधवार को लायंस क्लब की ओर से राजकीय सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में सेवारत डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र ऊपरना एवं फेस शिल्ड भेंट की गई।
लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सोनी, सचिव सतीश धूत, कोषाध्यक्ष दीपक वैष्णव, गजेंद्र कोठारी, सत्यनारायण वैष्णव, संजय ईटोदिया एशशि झंवर एवं विष्णु सोनी आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग के एडवाइजरी के अंतर्गत राजकीय सांवलिया जी के जिला चिकित्सालय में विश्व में डॉक्टर्स डे मनाया। कोरोना वारियर्स चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करते हुए इस संकट काल में सराहनीय सेवाओं के लिए आभार ज्ञापित किया।
इस मौके पर पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव, डॉ अनीश जैन, डॉ. अरविंद सनाढ्य, डॉक्टर देवेश शर्मा, डॉ.दिनेश कांठेड़, डॉ. जय सिंह मीणा, डॉ. मनीष, मीठ्ठूलाल मीणा, डॉ. प्रतिभा सनाढ्य, डा. राजेंद्र अग्रवाल डॉ. संजय पारीख, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. रमेश रैदास, डॉ. पंकज आमेटा, डॉ राकेश सचदेवा सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इन्हें प्रशस्ति पत्र ऊपरना व फेस शिल्ड भेंट की गई।
इस मौके पर पीएमओ डॉ वैष्णव ने लायंस क्लब के सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि संकटकाल में जिस प्रकार लायंस क्लब सहयोग करता रहा है आगे भी इसी तरह हर संभव सहयोग करेगा।
सेनेटाइज मशीन भेंट की
महावीर इंटरनेशनल देशना की ओर से बुधवार डॉक्टर डे के अवसर पर कोविड.हास्पीटल में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अनीश जैन और डॉ विजय शर्मा के सानिध्य में सैनेटाइज मशीन भेंट की गई। यह जानकारी देते हुए महावीर इंटरनेशनल देशना की सचिव प्रिया दोशी ने बताया कि संस्था की ओर से कोविड.19 के तहत किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के तहत आज नि:शुल्क सेनेटाइजर मशीन कल्पना मेहता की ओर से कोविड.19 हास्पीटल निम्बाहेड़ा रोड पर महावीर इंटरनेशनल युवा के अध्यक्ष पवन पटवारी, तेरापंथ समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत ढीलीवाल, युवा , दिनेश मेहता की उपस्थिति में भेंट की गई । दोशी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल देशना महिलाओं का संगठन है और कोविड.19 के सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत महिलाओं की उपस्थिति का ध्यान रखते हुए यह कार्य किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो