scriptड्रॉन रखेगा शहर पर नजर, कोतवाली की व्यवस्थाओं से खफा नजर आईं आईजी | The drone will keep an eye on the city, IG is upset with the arrangeme | Patrika News

ड्रॉन रखेगा शहर पर नजर, कोतवाली की व्यवस्थाओं से खफा नजर आईं आईजी

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 11, 2019 11:10:44 pm

Submitted by:

jitender saran

पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज विनिता ठाकुर ने शहर कोतवाली का बुधवार रात औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियों के चलते आईजी खफा नजर आई

ड्रॉन रखेगा शहर पर नजर, कोतवाली की व्यवस्थाओं से खफा नजर आईं आईजी

ड्रॉन रखेगा शहर पर नजर, कोतवाली की व्यवस्थाओं से खफा नजर आईं आईजी

चित्तौडग़ढ़
पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज विनिता ठाकुर ने शहर कोतवाली का बुधवार रात औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियों के चलते आईजी खफा नजर आई। आईजी ठाकुर से जब सवाल किया गया कि वे निरीक्षण के बाद वे कोतवाली को कितने नंबर देंगी तो उनका कहना था कि नंबर तो एसपी साहब देंगे। हां निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बता दिया गया है। अगली बार जब भी वे निरीक्षण करेंगी तब यह देखा जाएगा कि आज जो निर्देश दिए गए है, उनकी पूर्ति हुई या नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन खामियों की पूर्ति करवाएंगे। इससे पूर्व आईजी ने कोतवाली के रिकार्ड की जांच की। कई तरह की खामियों के चलते उनकी नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास के बारे में भी जानकारी ली और कोतवाली में जब्त किए गए वाहनों को भी देखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, पुलिस उप अधीक्षक कमल प्रसाद मीणा व कोतवाल सुमेरसिंह भी मौजूद रहे।
ड्रॉन से रहेगी शहर पर नजर
अनन्त चतुर्दशी पर्व को लेकर आईजी ने शहर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इस पर्व को लेकर पुलिस की तैयारियां संतोषजनक है। इसका जायजा ले लिया गया है। उन्होंने आयोजकों से भी अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी अनन्त चतुर्दशी को लेकर शहर पर ड्रॉन से नजर रखी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो