scriptगांवों की सरकार चुनने को लेकर जमने लगी चुनावी रंगत | The electoral tone of the village began to become fierce | Patrika News

गांवों की सरकार चुनने को लेकर जमने लगी चुनावी रंगत

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 29, 2020 12:53:42 pm

Submitted by:

jitender saran

गांवों की सरकार चुनने के लिए पंचायतरराज चुनाव को लेकर अब ग्रामीण अंचल में चुनावी रंगत जमने लगी है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में भदेसर व चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें भी ली।

गांवों की सरकार चुनने को लेकर गांवों में जमने लगी चुनावी रंगत

गांवों की सरकार चुनने को लेकर गांवों में जमने लगी चुनावी रंगत

चित्तौडग़ढ़
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों में पूर्व विधायक जाड़ावत ने कहा कि भदेसर व चित्तौडग़ढ़ पंचायत समितियों में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि चहुंमुखी विकास के लिए पंचायत समितियों व जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ता मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ें। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अधिकाधिक मतदान करवाएं। उन्होंने पंचदेवला सहित कई गांवों में कार्यकर्ताओं की बैठकें ली और ग्रामीणों से संपर्क किया। इस दौरान पूर्व प्रधान गोविन्द सिंह शक्तावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल धाकड़, सरपंच शोभालाल धाकड,़ ओम प्रकाश जाट, कन्नौज सरपंच प्रतिनिधि जेपी जागेटिया, संतोष देवी भील, रामी देवी जाट, भगवती देवी, प्रीतम कंवर शक्तावत, कालू लाल जाट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने भुवाई कॉलोनी पंचदेवला, वजीरगंज, हसमत गंज, गणपत खेड़ा, घोड़ा धीरजी का खेड़ा, बड़ीसादड़ी विधान सभा क्षेत्र के सादुल खेड़ा, सोमवास, तरजला, चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाहरगढ़, हट्टीपुरा, कन्नौज आदि गांवों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में ग्रामीणों से समर्थन मांगा। कन्नौज में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।

ट्रेंडिंग वीडियो