जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव का डूंगरपुर जाते समय अल्प प्रवास पर यहां सर्किट हाउस में स्वागत किया गया।
जिला प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि 16 मई को बेणेश्वर धाम डूंगरपुर में आम सभा होने जा रही है, जिसे एआईसीसी की अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी संबोधित करेंगे। आमसभा की तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय जाटव समय अल्प प्रवास के लिए सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिला संगठन मंत्री करण सिंह सांखला व जिला प्रवक्ता अहसान पठान ने उनका स्वागत किया। जाटव प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी मंत्री भी है।