scriptखेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान | The farmer told the sarpanch that he saw a cupboard lying in the field | Patrika News
चित्तौड़गढ़

खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान

चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा क्षेत्र के रानीखेड़ा में पंचायत भवन के पास स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के दरवाजे का ताला तोड़ अज्ञात चोर लगभग 12 हजार रूपए मूल्य का प्रिंटर व अलमारी में रखा रिकॉर्ड चुरा ले गए।

चित्तौड़गढ़Dec 07, 2019 / 12:50 pm

jitender saran

खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान

खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान,खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान,खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा क्षेत्र के रानीखेड़ा में पंचायत भवन के पास स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के दरवाजे का ताला तोड़ अज्ञात चोर लगभग 12 हजार रूपए मूल्य का प्रिंटर व अलमारी में रखा रिकॉर्ड चुरा ले गए। चोर कार्यालय में रखी लोहे की अलमारी उठाकर रानीखेड़ा से दो किलोमीटर दूर रामगढ़ हड़माला ले गए। जहां उसका ताला तोड़ कर े रिकॉर्ड चुरा लिया। इस संबंध में सहायक व्यवस्थापक राधेश्याम तेली ने निम्बाहेड़ा के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी की वारदात के बारे में सहायक व्यवस्थापक के समिति कार्यालय पर पहुंचने पर पता चला। चोरों ने रिकॉर्ड से भरी अलमारी लगभग दो किलोमीटर दूर रामगढ़ के माल में ले जाकर उसका ताला तोड कर उसमे रखें चेक बुक, आपदा आदान अनुदान की फाइलें, ऋण माफी सूची, ऋण माफी प्रपत्र, ब्याज राहत फाइलें व संस्था के बचत खाते आदि रिकॉर्ड चुरा लिया। कुछ रिकॉर्ड अलमारी में ही छोड़ मौके से फरार हो गए। रामगढ़ के माल के आस पास के किसानों के खेतों पर पहुंचने पर अलमारी पड़ी दिखाई दी, जिसकी सूचना किसानों ने सरपंच रेखा को दी। जानकारी मिलने पर सहायक व्यवस्थापक तेली मौके पर पहुंचे। सदर थाने से एएसआई सुरेन्द्रसिंह ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

Home / Chittorgarh / खेतों में अलमारी पड़ी देखी को सरपंच से ये बोले किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो