scriptसोते रह गए गृहस्वामी, चोर ले गए बीस लाख का सोना | The homeowner kept sleeping, the thief took away gold of twenty lakhs | Patrika News

सोते रह गए गृहस्वामी, चोर ले गए बीस लाख का सोना

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 17, 2019 07:26:11 pm

Submitted by:

jitender saran

जिले में भदेसर थाना क्षेत्र के आंतरी गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर एक मकान से 20 लाख रूपए कीमत के सोने के आभूषण और तीस हजार रूपए चुरा ले गए। चोरी की बड़ी वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। चोरों में गांव में ही एक अन्य मकान से भी तीन हजार रूपए कीमत के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के समय गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्य मकान के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे।

सोते रह गए गृहस्वामी, चोर ले गए बीस लाख का सोना

सोते रह गए गृहस्वामी, चोर ले गए बीस लाख का सोना

चित्तौडग़ढ़/भदेसर
जिले में भदेसर थाना क्षेत्र के आंतरी गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर एक मकान से 20 लाख रूपए कीमत के सोने के आभूषण और तीस हजार रूपए चुरा ले गए। चोरी की बड़ी वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। चोरों में गांव में ही एक अन्य मकान से भी तीन हजार रूपए कीमत के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के समय गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्य मकान के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे।
जानकारी के अनुसार नाहरगढ ग्राम पंचायत के आंतरी गांव में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भैरू सिंह गौड़ का मकान है। सोमवार रात गृहस्वामी, उनकी पत्नी व पौत्र-पौत्रियां मकान में सोए हुए थे। जबकि उनके दोनों पुत्र व उनकी पत्नियां गांव में ही दूसरे मकान में सोए हुए थे। सोमवार रात अज्ञात चोरों मकान के पिछवाड़े रोशनदान को तोडऩे के लिए खाट लेकर आए और उस पर चढकर रोशनदान की जाली तोड़ दी। इसके बाद चोरों ने मकान में प्रवेश किया और रोशनदान में मिट्टी के बर्तन के नीचे रखे 30 हजार रूपए चुरा लिए। चोरों ने मकान में बनी बुकारियों की तलाशी ली और उनमें केटली में रखे करीब 50 तोला से ज्यादा वजन के सोने के आभूषण चुरा लिए। यह आभूषण गृहस्वामी की पत्नी व दोनों पुत्र वधूओं के थे। चोर गांव में ही स्थित जगन्नाथ पुत्र नाथू गुर्जर के मकान के रोशनदान से प्रवेश कर वहां से भी करीब तीन हजार रुपए के आभूषण चुरा ले गए। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वारदात की सूचना के बाद कन्नौज चौकी से सरदारसिंह व राधेश्याम तथा बाद में पुलिस उप अधीक्षक भेदसर अमरसिंह, थाना प्रभारी सुरेश विश्नोई मौके पर पहुंचे व वारदात के बारे में जानकारी ली। चोरी की रिपोर्ट भदेसर थाने में दी गई है।
सूना पड़ा था कमरो
आंतरी गांव के जिस मकान के कमरे में चोरी हुई, वह कमरा सूना पड़ा हुआ था। गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्य पास ही स्थित दूसरे कमरे में सोए हुए थे। मंगलवार को तड़के करीब पांच बजे गृहस्वामी कमरे से बाहर आए तो मकान के पीछे खाट और कुर्सी पड़ी हुई दिखी और रोशनदान टूटा हुआ मिला तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो