script

अधिकारी देखकर हो गए हैरान यहां शक्कर की चासनी में थी मंक्खियां

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 06, 2020 02:46:00 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ.चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से चल रहे शुद्ध केे लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को चामटीचौराहा, होड़ा चौराह एवं भदेसर ग्राम में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त जांच दल की कार्रवाई की गई। दल ने इस दौरान बीस नमूनों की मौके पर जांच की जिसमें से ४ अमानक पाए गए। वहीं शक्कर की चासनी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि को नष्ट करवाया।

अधिकारी देखकर हो गए हैरान यहां शक्कर की चासनी में थी मंक्खियां

अधिकारी देखकर हो गए हैरान यहां शक्कर की चासनी में थी मंक्खियां

– कोल्ड ड्रिंक्स नष्ट करवाई
– बीस में से चार नमूने अमानक मिले
चित्तौडग़ढ.चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से चल रहे शुद्ध केे लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को चामटीचौराहा, होड़ा चौराह एवं भदेसर ग्राम में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त जांच दल की कार्रवाई की गई। दल ने इस दौरान बीस नमूनों की मौके पर जांच की जिसमें से ४ अमानक पाए गए। वहीं शक्कर की चासनी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि को नष्ट करवाया।
अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डा. सुनील मीणा व सहयोगी राजेश मेवाड़ा एवं महेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी के प्रतिनिधि हितेश जोशी व विधि एवं बाट माप अधिकारी संध्या सोनी, स्पोट एनालिस्ट हरीष शर्मा व शम्भू व्यास की टीम ने दीपावली त्यौहार पर खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण कर स्पोट टेस्ट की कार्रवाई की गयी है।
संयुक्त जांच दल द्वारा फर्म श्री जी बाड़मेर स्वीट्स चामटी खेड़ा चौराहा चित्तौडग़ढ से 8 किलो कचरायुक्त शक्कर की चासनी नष्ट करवाई गई एवं पप्पू तेली होड़ा चौराह से अखाद्य कलर के 5 पैकेट नष्ट करवाये गये। इसी प्रकार होड़ा चौराहा से सत्यनारायण माली की दुकान से पेप्सी 2 लीटर की 2 बोतल, स्प्राईट 2 लीटर की 5 बोतल, लिमका 2 लीटर की 1 बोतल, मिरिण्डा 500 एमएल की 1 बोतल, फन्टा 500 एमएल की 3 बोतल व 1 लीटर की 2 बोतल अवधिपार होन से मौके पर ही नष्ट कराई गई व इसी दुकान से 1 किलोग्राम नमकीन पूुरानी एवं बदबूदार होने से नष्ट कराई भदेसर में ही राकेश किराणा स्टोर से 500 ग्राम के दो पैकेट सूजी अवधिपार होने से नष्ट कराये गए, अभय किराणा स्टोर भदेसर से अवधिपार खाद्य तेल बंशीधर ब्राण्ड एवं श्री कृष्णा घी 1 किलोग्राम का पैकेट मौके पर नष्ट कराया गया। उक्त प्रतिष्ठानों पर विधि एवं बाट माप अधिकारी द्वारा पीसीआर एक्ट की नियमों की पालना नहीं किए जाने पर पीसीआर एक्ट के अन्तर्गत 3 फर्मो के विरूद्ध अभियोग बनाया गया एवं उक्त फर्म से स्पोट टेस्ट के तहत 20 खाद्य पदार्थो के अलग अलग नमूनों की मौके पर जांच की गई इनमें से 4 नमूने अमानक पाये गये।

ट्रेंडिंग वीडियो