चित्तौड़गढ़

पुलिस पर फायरिंग कर भागा तस्कर, दूसरे को किया गिरफ्तार

जिले की आकोला व मंगलवाड़ थाना पुलिस पर जीप में सवार एक तस्कर फायरिंग करता हुआ भाग छूटा, लेकिन पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर ४ क्विंटल ७ किलो ९०० ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।

चित्तौड़गढ़May 22, 2022 / 11:12 pm

jitender saran

पुलिस पर फायरिंग कर भागा तस्कर, दूसरे को किया गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
जिले की आकोला व मंगलवाड़ थाना पुलिस पर जीप में सवार एक तस्कर फायरिंग करता हुआ भाग छूटा, लेकिन पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर ४ क्विंटल ७ किलो ९०० ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार आकोला थाना प्रभारी ओंकार सिंह चारण मय जाप्ता नाकाबंदी के लिए गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सूचना दी कि एक संदिग्ध जीप में सवार व्यक्ति छापरी गांव में नाकाबंदी तोड़कर मंगलवाड़ थाने के पुलिस जाप्ते पर फायरिंग करते हुए भागे हैं। कार कीर की चौकी से फतेहनगर जाने वाले रास्ते पर गई है, जिसका मंगलवाड़ थाना पुलिस पीछा कर रही है। सूचना पर आकोला थाना प्रभारी ओंकारसिंह ने मय जाप्ता कल्याणपुरा पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक जीप रफ्तार से आती हुई दिखाई दी। चालक ने नाकाबंदी से पचास मीटर दूर जीप को मोड़कर भगा ले जाने का प्रयास किया, इससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में उतर गई। जीप चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति नीचे उतरकर फायरिंग करता हुआ खेतों की तरफ भाग गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जीप चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद को बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना तहसील के ढाकों का ढेर जालबेरी निवासी भजनलाल पुत्र कालूराम ढाका होना बताया। पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें २१ कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका तोल करने पर ४ क्विंटल ७ किलो ९०० ग्राम हुआ। पुलिस ने मय बिना नंबरी जीप सहित डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम व प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं में आकोला थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच मंगलवाड़ थाना प्रभारी रमेश कविया को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में आकोला थाना प्रभारी ओंकार सिंह, मंगलवाड़ थाना प्रभारी रमेश कविया, सिपाही पप्पूराम, जितेन्द्र, मनोज, भैरूलाल, कालूसिंह, बिन्दुसिंह, संजय, सरजीत, भरत, संदीप शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.