scriptस्टाफकर्मी परिजन समझते रहे और वो खुलवा ले गई सोने की चेन | The staffing staff considered the family and they opened the gold chai | Patrika News

स्टाफकर्मी परिजन समझते रहे और वो खुलवा ले गई सोने की चेन

locationचित्तौड़गढ़Published: May 01, 2019 10:32:14 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

महिला एवं बाल चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था की बुधवार को उस समय एक बार फिर पोल खुल गई, जब लेबर रूम के बाहर ही ऑपरेशन के लिए ले जाई जा रही महिला रोगी की एक अज्ञात महिला गले में पहनी सोने की चेन खुलवा ली और देखते ही देखते वहां से चम्पत हो गई।

chittorgarh

स्टाफकर्मी परिजन समझते रहे और वो खुलवा ले गई सोने की चेन

चित्तौडग़ढ़. महिला एवं बाल चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था की बुधवार को उस समय एक बार फिर पोल खुल गई, जब लेबर रूम के बाहर ही ऑपरेशन के लिए ले जाई जा रही महिला रोगी की एक अज्ञात महिला गले में पहनी सोने की चेन खुलवा ली और देखते ही देखते वहां से चम्पत हो गई। चेन लेकर भागी महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी की अनुसार बस्सी निवासी अहमद हुसैन मंसूरी अपनी पुत्री शबीना को पेट दर्द की शिकायत पर महिला एवं बाल चिकित्सालय में लाया था। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने ऑपरेशन की बात कही। शबीना को ऑपरेशन के लिए लेबर रूम में ले जाया जा रहा था, तभी अज्ञात महिला मदद के बहाने लेबर रूम के बाहर पहुंच गई। परिजनों ने समझा कि यह महिला शायद स्टाफकर्मी होगी। ऑपरेशन थिएटर के बाहर उस महिला ने शबाना से दुपट्टा और हाथों मेें पहनी चूडिय़ां उतरवाकर उसके परिजनों को सौंप दी। इसके बाद उस महिला ने शबीना के पिता को दवाइयां लेने के लिए मेडिकल की दुकान भेज दिया और अन्य परिजनों को भी बाहर भेज दिया। महिला ने शबीना से यह कहते हुए गले में पहनी दो तोला वजनी सोने की चेन खुलवा ली कि ऑपरेशन थिएटर में गहने पहनकर जाना मना है। इसके बाद यह महिला चेन लेकर वहां से फरार हो गई। परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो वे सकते में आ गए। वहां तैनात गार्ड का कहना था कि उसने महिला को बार-बार आने जाने पर टोका भी था, लेकिन उसने खुद को परिजनों के साथ होना बताया था। परिजनों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चेन लेकर फरार हुई महिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज अपने साथ ले गई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश
शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो