scriptरेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर एवं फुट ब्रिज के कार्य ने पकड़ी तेजी | The work of accelerator and foot bridge caught up at the railway stati | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर एवं फुट ब्रिज के कार्य ने पकड़ी तेजी

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 12, 2020 08:45:51 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यहां लगने वाली फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर एवं लिफ्ट मशीन लगाने के काम ने तेजी पकड़ ली है। यहां पर बीते चार दिनों से इसके लिए लोहे के पाइप लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर एवं फुट ब्रिज के कार्य ने पकड़ी तेजी

रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर एवं फुट ब्रिज के कार्य ने पकड़ी तेजी

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यहां लगने वाली फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर एवं लिफ्ट मशीन लगाने के काम ने तेजी पकड़ ली है। यहां पर बीते चार दिनों से इसके लिए लोहे के पाइप लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
केन्द्र सरकार की ओर से करीब तीन साल पहले सांसद सी.पी जोशी की मांग पर चित्तौडग़ढ़ जंक्शन पर एक्सीलेटर एवं लिफ्ट लगाने को लेकर मंजूरी दी गई थी। तभी से यह प्रोजेक्ट बड़ी धीमी गति से चल रहा है। अब इस कार्य को गति दी गई है। करीब चार दिन पहले यहां चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर के लिए पाइप डालने का कार्य शुरू किया गया है। जिसके लिए चार दिन का रेलवे ने शटडाउन लिया था। इसके लिए करीब १४० टन की क्षमता वाली क्रेन को भी लाया गया। इस क्रेन के माध्यम से पाइपों को डाला गया और पुल के लिए लोहे के गड्डर लगाए गए। इस कार्य के दौरान डीएमई बनाड़, सहायक मंडल इंजिनियर पंकज विनय, स्टेशन अधीक्षक सुभाष चन्द्र पुरोहित, कार्यालय अधीक्षक ओम खोईवाल, वाणिज्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार जोशी आदि ने निरीक्षण भी किया।पुरोहित ने बताया कि लिफ्ट, पुल एवं लिफ्ट में करीब ३२ करोड़ रुपए खर्च होंगे।
छह फुट चौड़ा होगा ब्रिज
रेलवे स्टेशन पर बनने वाला फुट ओवरब्रिज को करीब छह फुट चौड़ा होगा। इससे एक से पांच प्लेट फार्म तक जाया जा सकेगा। वहीं एक रास्ता स्टेशन प्लेट फार्म से बाहर निकलने का भी होगा। स्टेशन अधीक्षक सुभाष चन्द्र पुरोहित ने बताया कि अब तक एक नम्बर प्लेट फार्म पर जाने के लिए एक ही ब्रिज था। जिससे लोगों को काफी चलकर जाना पड़ता था। अब इसके बनने से यहां आने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल जाएगी।
लिफ्ट भी लगेगी
यहां पर ओवर ब्रिज पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का कार्य भी चल रहा है। इससे यहां आने वाले बुजुर्ग यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढियां चढऩे की जरूरत नहीं होगी।
इनका कहना है..
चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर फुट ब्रिज, लिफ्ट, एक्सीलेटर एवं सैकेण्ड एन्ट्री का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही यह तीनों सुविधाओं की यह सौगात चित्तौडग़ढ़ की जनता को सौप दी जाएगी।
सी.पी. जोशी सांसद चित्तौडग़ढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो