प्रेमी के साथ मिलकर पीहर में की चोरी
चित्तौडग़ढ़ भदेसर. प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पीहर पक्ष के घर से चार लाख के आभूषण चोरी करने की आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है।
चित्तौड़गढ़
Published: July 06, 2022 11:58:11 pm
चित्तौडग़ढ़ भदेसर. प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पीहर पक्ष के घर से चार लाख के आभूषण चोरी करने की आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। मंडफिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने माल भी बरामद किया है। चित्तौडग़ढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी प्रार्थी शब्बीर पुत्र ईस्माईल मुसलमान निवासी रैफरल कॉलोनी मण्डफिया सांवलियाजी थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ के घर से 04 जुलाई 2022 को दिन मे चोरी हुए सोने व चांदी के आभूषण कीमत चार लाख की हुई नकबजनी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ कैलाश सांदू के निर्देशन में एंव वृताधिकारी वृत भदेसर धर्माराम गिला के निकटतम पर्यवेक्षण में मण्डफिया सांवलियाजी थानाधिकारी उपनिरीक्षक ओमसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम गठित की।दुष्यन्त ने इस मामले में गहनता से जांच करने के लिए विशेष निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए। इसके बाद स्थानीय पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इस कार्य में जुट गई।
हेड कांस्टेबल नारायण सिंह एवं गठित टीम के प्रयास से नकबजनी की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए 48 घंटो में प्रार्थी शब्बीर मुसलमान की ही पुत्री रूबीना को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की इसके बाद उसके जुर्म स्वीकारने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रूबीना से 4 लाख रुपए का माल बरामद किया। रूबीना को ग्राम न्यायालय भदेसर मे पेश कर रिमांड स्वीकृत कराया गया। वहीं इस मामले में पुलिस अभी भी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इसके अलावा इसमें अन्य कौन लोग शामिल है।

प्रेमी के साथ मिलकर पीहर में की चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
