script

खरीफ फसलों में खराबे व नष्ट होने पर गिरदावरी के लिए भरी हुंकार

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 22, 2021 10:37:54 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़ निम्बाहेड़ा. निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनावृष्टि एवं अतिवृष्टि होने से किसानो की खरीफ फसलों को हुए भारी नुकसान की गिरदावरी कराने तथा उन्हें राहत प्रदान करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी को सौंपा।

खरीफ फसलों में खराबे व नष्ट होने पर गिरदावरी के लिए भरी हुंकार

खरीफ फसलों में खराबे व नष्ट होने पर गिरदावरी के लिए भरी हुंकार


चित्तौडग़ढ़ निम्बाहेड़ा. निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनावृष्टि एवं अतिवृष्टि होने से किसानो की खरीफ फसलों को हुए भारी नुकसान की गिरदावरी कराने तथा उन्हें राहत प्रदान करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि इस उत्पादन वर्ष में समय पर वर्षा नहीं होने के चलते 30 से 40 प्रतिशत किसानों ंकी सोयाबीन, मक्का, उड़द, मूंगफली सहित अन्य फसलें बुवाई के बाद नष्ट हो गई। वहीं बाद में अतिवृष्टि से खेतों में शेष खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है व बडी संख्या में फसलें लगभग सड़ गलकर चौपट हो गई। ज्ञापन में यह भी कहा कि पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने से किसानों की जो फसलें नष्ट हो गई थी, उसकी भी समय पर गिरदावरी नहीं होने से किसानों को समय पर कोई राहत नहीं मिली, जिससे किसानों में निराशा है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अतिवृष्टि के चलते यथासमय गिरदावरी करवाने तथा किसानों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया। ज्ञापन देने से पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान शेखावत सर्कल के पास स्थित पार्क में एकत्रित हुए, जहां से कृपलानी के नेतृत्व में पैदल उपखण्ड परिसर पहुंचे, जहां एसडीएम भण्डारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अशोक नवलखा, किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह अहीर, उपजिला प्रमुख भूपेन्द्रसिंह बड़ौली, प्रधान बगदीराम धाकड़, छोटीसादड़ी के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर व रमेश गोपावत, महावीरसिंह, युवा मोर्चा के प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर, किसान मोर्चे के जिला पदाधिकारी कैलाश जाट, शोभालाल डांगी, निम्बाहेड़ा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कनेरा अध्यक्ष शंातिलाल धाकड, मण्डल अध्यक्ष कैलाशसिंह झाला, पुष्कर धाकड़, महामंत्री राजेश धाकड़, सरपंच रमेश बोरीवाल आदि मौजूद थे।
कृपलानी ने प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया
ज्ञापन देने के दौरान पूर्व कृपलानी ने राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन गांव, शहरों के संग अभियान के दौरान एलॉटमेंट के कार्य में बिना राजनीतिक भेदभाव के कब्जे वाली कृषि भूमि की उद्घोषणा करने के लिए एसडीएम के माध्यम से प्रशासन से मांग की। साथ ही इस संबंध में राजनीतिक पक्षपात किया गया तो भाजपा द्वारा आंदोलन करने की भी बात कही गई।

ट्रेंडिंग वीडियो