scriptसड़कों पर नहीं होगी गूंज, घर से ही करेंगे प्रताप को याद | There will be no echo in the streets, Pratap will remember from home | Patrika News

सड़कों पर नहीं होगी गूंज, घर से ही करेंगे प्रताप को याद

locationचित्तौड़गढ़Published: May 24, 2020 11:43:50 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

मेवाड़ी स्वाभिमान व सम्मान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंति सोमवार को मनाई जाएगी। कोरोना वायरस की मार के चलते इस बार हमेशा की तरह सड़कों पर महाराणा प्रताप के जयकारे नहीं गूजेंगे लेकिन घरों में रहकर ही लोग उन्हें याद करेंगे एवं चित्र पर माल्यापर्ण करेंगे। महाराणा प्रताप की शहर में लगी प्रतिमा पर प्रतिकात्मक रूप से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सोशल डिस्टेंस के साथ माल्यापर्ण करेंगे।

सड़कों पर नहीं होगी गूंज, घर से ही करेंगे प्रताप को याद

सड़कों पर नहीं होगी गूंज, घर से ही करेंगे प्रताप को याद

चित्तौडग़ढ़. मेवाड़ी स्वाभिमान व सम्मान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंति सोमवार को मनाई जाएगी। कोरोना वायरस की मार के चलते इस बार हमेशा की तरह सड़कों पर महाराणा प्रताप के जयकारे नहीं गूजेंगे लेकिन घरों में रहकर ही लोग उन्हें याद करेंगे एवं चित्र पर माल्यापर्ण करेंगे। महाराणा प्रताप की शहर में लगी प्रतिमा पर प्रतिकात्मक रूप से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सोशल डिस्टेंस के साथ माल्यापर्ण करेंगे।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान प्रतिवर्ष प्रताप जयन्ति पर पाडन पोल से महाराणा प्रताप स्मारक (महाराणा प्रताप पार्क) निकलने वाली वाहन रैली इस बार नही निकाली जाएगी। जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि स्मारक पर प्रात: 8.15 बजे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए माल्यार्पण किया जाएगा। सर्वसमाज व अन्य संगठनों व संस्थाओं के चुनिन्दा लोग भी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष सहदेव सिंह राणावत ने बताया कि महासभा की कोर कमेटी के निर्णयानुसार प्रात: काल सभी घरों में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा व घरों के उपर केशरिया पताका लगाई जायेगी। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, प्रताप स्पोर्टस क्लब, श्री राजपूत करणी सैना, जौहर क्षत्राणी मंच, श्री भुपाल राजपूत शिक्षा समिति, जौहर स्मृति संस्थान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, कुम्भा ट्रस्ट, महालक्ष्मी अर्थसमिति, सेंती समाज संस्थान, जौहर महिला मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सेना, क्षत्रिय युवक संघ, राजपुत विकास परिषद आदि सभी संगठनों ने प्रताप जंयति के दिन शाम को घरों के बाहर 5-5 दीपक जलाने का आह्वान किया है।
मेवाड़ क्षत्रिय सेना करेंगी रक्तदान
प्रताप जयंति पर मेवाड़ क्षत्रिय सेना की ओर से प्रताप स्टेच्यु पर प्रात: 8:30 बजे केवल पांच पदाधिकारीगण माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करेंगे। मेवाड क्षत्रिय सेना द्वारा सांवलियाजी चिकित्सालय में प्रात: 10:30 बजे रक्तदान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो