scriptआज मनाएंगे गणतंत्र दिवस, गाएंगे राष्ट्रभक्ति के तराने | Today will celebrate Republic Day, will sing the words of patriotism | Patrika News

आज मनाएंगे गणतंत्र दिवस, गाएंगे राष्ट्रभक्ति के तराने

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 26, 2020 12:25:23 am

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

सहकारिता मंत्री आंजना करेंगे ध्वजारोहणमार्चपास्ट के बाद प्रतिभाओं का होगा सम्मान

आज मनाएंगे गणतंत्र दिवस, गाएंगे राष्ट्रभक्ति के तराने

आज मनाएंगे गणतंत्र दिवस, गाएंगे राष्ट्रभक्ति के तराने


चित्तौडग़ढ़. देश का70वां गणतंत्र दिवस रविवार को जिले में उत्साह से मनाया जाएगा। इस मौके पर जगह-जगह राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाएगा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम में होगा। आयोजन से पहले ही स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड के साथ स्टेडियम में जांच की। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रात: 9.05 बजे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ध्वजारोहण करेंगे। आंजना परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल द्वारा किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान के साथ सामूहिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक, सामूहिक नृत्य, आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान होगा। शाम ४ बजे कलेक्ट्रट परिसर में वॉलीवाल मैच जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के मध्य आयोजित होगा।
जिला स्तर पर आज सम्मानित होगी 73 प्रतिभाएं
चित्तौडग़ढ़. गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली ७३ प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सम्मानित होने वालों की सूची शनिवार रात जारी की गई। सम्मानित होने वालों में खेल-कूद के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व युवाओं रीतिका सेठिया, लक्षिता मनुचा, गायत्री बुनकर, बबली बुनकर, राहुल गुर्जर, रूद्राक्ष गोस्वामी, प्रिंसी सोनी, पूजा अहीर, भगवती जाट, कविता यादव, कीर्ति गुर्जर, कार्तिकेय गर्ग, विद्या जैन, अनुष्का भंडारी, परिधि कंठालिया,अंशुल बांगड़, हेमलता बैरवा,अदम्यासिंह, शिक्षा के क्षेत्र अर्हम जेतावत, आचीरा जैन, हुसैना बोहरा, करिश्मा पहाडिय़ा का सम्मान होगा। इसी तरह सामाजिक व राजकीय क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए एडीएम मुकेश कलाल, जमाअतुल मुस्लेमीन सोसायटी निम्बाहेड़ा, प्रकाश भंडारी, दिलीपकुमार सिंह, शंभूलला मेघवाल, फतहचंद धाकड़, हरीशचन्द्र तेली, मानव जल सेवा संस्थान चित्तौैडग़ढ़, लक्ष्मीलाल छीपा, अखिलेश टेलर, रामेश्वरलाल जाट, जेपी बैरवा, पंकज शर्मा, राहुलदेव सिंह, राकेश तंवर, लक्ष्मीनारायण सिंह, धर्मचंद आचार्य, गिरिजा कुमावत, अलका कोठारी, जितेन्द्रकुमार सेन, रतनलाल सोलंकी, सुशील तिवारी, बनवारीलाल शर्मा, मनोजकुमार मीणा, हसनअली बोहरा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, हवासिंह गुर्जर, भवानीशंकर रेगर, जितेन्द्र टांक, हितेश जोशी, भंवरलाल गुर्जर, तेजराम मीणा, मधु जैन, राजेश रावत, रमेश टेलर, जाहिदा परवीन, महेन्द्र सिंह, सुभाष धाकड़, भगवानलाल जाट, मोनिका खाब्या, चन्द्रप्रभात, राकेशकुमार, जगदीशचन्द्र गर्ग, भंवरसिंह,लालूराम गांछा, रतनसिंह राणावत, पत्रकारिता क्षेत्र में ऋतुपर्णा मुखर्जी, गोपाल खटीक, आनंद सालेचा, चन्द्रेश जैन, भगवतीप्रसाद राव का सम्मान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो