चित्तौड़गढ़

आज धूमधाम से करेंगे गणपति को विदा

गणेश चतुर्र्थी पर गणपति स्थापना के साथ शुरू दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा विसर्जन के साथ थम जाएगी।

चित्तौड़गढ़Sep 12, 2019 / 12:06 am

Kalulal

आज धूमधाम से करेंगे गणपति को विदा

चित्तौडग़ढ़. गणेश चतुर्र्थी पर गणपति स्थापना के साथ शुरू दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा विसर्जन के साथ थम जाएगी। इगणपति के भक्त बुधवार को धूमधाम से गणपति बप्पा को अगले वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ विदाई देने की तैयारी में लगे रहे। विसर्जन से पूर्र्व संध्या पर बुधवार देर रात तक गणपति महोत्सव आराधना के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर गरबा-डांडिया सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। इनके माध्यम से भक्तों ने गणपति की आराधना की। कार्यक्रम थमते ही भक्त गणपति विसर्जन की तैयारियों में लग गए। शहर में पावटा चौक, कुंभानगर, सदर बाजार, प्रतापनगर, सेंती, शास्त्रीनगर, मधुवन, गांधीनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में गणपति महोत्सव की धूम मची हुई है। जिंक कॉलोनी में महाराष्ट्र मंडल की ओर से श्रीगणेश उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे है।सुभाष चौक में प्रकाश दल की ओर से गणपति प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर के लौहार मोहल्ला में बावड़ी वाले गणेश के यहां गणपति महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन हुए। यहां रात में गरबा रास का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पारम्परिक परिधानों में डांडिया रास किया।
नदी किनारे सुबह से तैनात रहेंगे गौताखोर
चित्तौडग़ढ़ में अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में लोगों की भीड़ उमडऩे की संभावना के चलते प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। विसर्जन स्थल गंभीरी नदी के तट व पुलिया पर रोशनी व सुरक्षा के खास प्रबन्ध किए गए। नदी में पानी के तेज बहाव के चलते गौताखोरों की व्यवस्था भी की जा रही है। सुबह ९ बजे से नदी तट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी जाएगी। लोगों को प्रतिमा लेकर गहरे पानी में नहीं जाने दिया जाएगा।
पचास हजार लोगों के लिए बनेगा महाप्रसाद
अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा वितरण जुलूस के दौरान शहर में सभी वर्गो की सहभागिता से चित्तौडग़ढ़ महोत्सव समिति की ओर से तैयार किए जाने वाले सब्जी-पूड़ी महाप्रसाद के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गर्ई है। समिति के संयोजक सुनील ढीलीवाल के अनुसार करीब पचास हजार लोगों के लिए महाप्रसाद तैयार होगा। इसके लिए शहर के हर वर्ग के लोगों ने स्वैच्छिक रूप से खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर, नगद राशि आदि के माध्यम से सहयोग किया है। महाप्रसाद बनाने का कार्य सुबह से शुरू हो जाएगा। दोपहर बाद इसका वितरण शुरू होगा जो शोभायात्रा के सुभाष चौक से गुजरने तक जारी रहेगा। महाप्रसाद वितरण के लिए भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई है। महिलाओं के लिए वितरण की अलग से व्यवस्था होगी।

Home / Chittorgarh / आज धूमधाम से करेंगे गणपति को विदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.