scriptनाक में दम करने के बाद सख्त हुई यातायात पुलिस | Traffic police hardened after plaguing | Patrika News

नाक में दम करने के बाद सख्त हुई यातायात पुलिस

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 20, 2019 09:58:26 pm

Submitted by:

jitender saran

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रवेश के मुख्य द्वार से लेकर शास्त्री नगर चौराहे तक वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर सुस्त रही यातायात पुलिस ने मंगलवार सायं सख्ती दिखाते हुए ट्रॉवेल्स बसों सहित कई वाहनों के चालान बनाए।

chittorgarh

नाक में दम करने के बाद सख्त हुई यातायात पुलिस

-ट्रॉवेल्स बसों सहित कई वाहनों के बनाए चालान
चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रवेश के मुख्य द्वार से लेकर शास्त्री नगर चौराहे तक वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर सुस्त रही यातायात पुलिस ने मंगलवार सायं सख्ती दिखाते हुए ट्रॉवेल्स बसों सहित कई वाहनों के चालान बनाए।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ जाने वाले मुख्य द्वार के आगे से लेकर पंचायत समिति के बाहर और शास्त्री नगर चौराहे तक आए दिन चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर संचालित जीपों, टैम्पो, ट्रॉवेल्स बसों व अन्य वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग के चलते इस मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है। एक तरफ तो यहां नाश्ते की दुकानों पर आने वाले लोगों की मोटरसाइकिलें, ज्यूस की दुकानों के बाहर सड़क पर रखी कुर्सियों से आवागमन बाधित हो जाता है, वहीं इसके बाद वाले सड़क के हिस्से पर वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते आवाजाही के लिए वाहन चालकों को रास्ता तक नहीं मिल पाता। लम्बे समय से शहर के लोग और आसपास के दुकानदार इस समस्या से जूझ रहे है, लेकिन आंखों के सामने सबकुछ होने के बाद भी कभी यातायात पुलिस कार्रवाई नहीं करती। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश के बाद मंगलवार सायं यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध रूप से पार्क की गई ट्रॉवेल्स बसों व अन्य वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाकर आगे से वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग नहीं करने की नसीहत दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो