चित्तौड़गढ़

ट्रिपल सवार लडक़ी बोली अंकल घर से दो ही चले थे, हेलमेट आगे से लगा लेंगे

7 Photos
Published: February 15, 2018 08:37:31 pm
1/7

पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन युवतियों को रोका और ट्रिपल सवारी के बारे में पूछा तो गाड़ी चला रही युवती ने जवाब दिया घर से दो ही चले थे, लेकिन रास्ते में सहेली मिल गई उसे भी बैठा लिया। पुलिस के हेलमेट के बारे में पूछने पर लडक़ी ने जवाब दिया कि आगे से अंकल गलती नहीं होगी-फोटो/नगेन्द्र मौड़

2/7

यातायात निमयों का उलंघन कर रहे लोगों के करीब दस से ज्यादा चालान भी काटे- फोटो/नगेन्द्र मौड़

3/7

बच्चो या युवतियों को भी रोक यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए समझाइश की - फोटो/नगेन्द्र मौड़

4/7

सशस्त्र नाकेबंदी में बीमा व अन्य कागजात पूरे रखने की जानकारी दी- फोटो/नगेन्द्र मौड़

5/7

चार पहिया वाहन चालको से भी मौके पर सीटबेल्ट लगवाई -फोटो/नगेन्द्र मौड़

6/7

नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने दोपहिया चालको को रूकवाया व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया - फोटो/नगेन्द्र मौड़

7/7

यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए सशस्त्र नाकेबंदी कर वाहनों की जांच व समझाइश की - फोटो/नगेन्द्र मौड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.