जीप-ऑटो भिड़ंत में गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत, चार घायल
चित्तौड़गढ़Published: Nov 15, 2021 09:45:34 pm
चित्तौडगढ़़ जिले में पारसोली थानान्तर्गत राजगढ के पास रविवार को देर रात जीप की टक्कर से ऑटो के पास खड़ी गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
बेगूं/पारसोली। चित्तौडगढ़़ जिले में पारसोली थानान्तर्गत राजगढ के पास रविवार को देर रात जीप की टक्कर से ऑटो के पास खड़ी गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक जीप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सूरजपोल निवासी चन्द्रप्रकाश (32) पुत्र दलीचंद तेली व उसकी गर्भवती पत्नी सोनू कुमारी मन्नत पूरी होने पर बाइक पर व परिवार व पहचान के अन्य लोग ऑटो में एक धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुए। राजगढ़ के निकट हाईवे पर अचानक सामने श्वान आने से ऑटो असंतुलित हो गया और उसमें रखा सामन नीचे गिर गया।