scriptदिल्ली चुनाव को लेकर क्या कह दिया मंत्री ठाकुर ने | What did minister Thakur say about Delhi elections | Patrika News

दिल्ली चुनाव को लेकर क्या कह दिया मंत्री ठाकुर ने

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 21, 2020 10:59:52 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

कांग्रेस के मुकाबले से बाहर हो जाने सेे भाजपा हार गई दिल्लीकेन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री का दावा महंगाई कांग्रेस शासन से कम

दिल्ली चुनाव को लेकर क्या कह दिया मंत्री ठाकुर ने

दिल्ली चुनाव को लेकर क्या कह दिया मंत्री ठाकुर ने


चित्तौडग़ढ़. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद भाजपा ये मानने को तैयार नहीं लगती कि मतदाताओं ने उसे अस्वीकार कर दिया है। यूनियन क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार रात आयोजित राष्ट्रीय फैडरेशन कप वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने आए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण कांग्रेस का मुकाबले से बाहर हो जाना रहा। इससे लग रहा है कि कांग्रेस अब देश में खत्म हो रही है। ठाकुर ने दावा किया कि दिल्ली सहित पिछले कुछ जिन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा हारी वहां भी उसका मत प्रतिशत बढ़ा है। महंगाई बढऩे संबंधी सवाल पर ठाकुर ने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने ये भी दावा किया कि महंगाई का वर्तमान स्तर कांग्रेस की यूपीए-द्वितीय सरकार के कार्यकाल २००९-२०१४ से कम है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिए गए विवादास्पद बयान के बारे में कहा कि इस बारे में मंथन एवं निर्णय पार्टी को करना है। ठाकुर ने कहा कि अफीम खेती में आने वाली किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसदों से जो सुझाव मिलते है उसी अनुरूप सरकार नीति में बदलाव का प्रयास करती रही है।
ठाकुर का किया स्वागत
प्रतियोगिता के समापन समारोह में देर रात केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के पहुंचने पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ सांसद सीपी जोशी व चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या भी थे। आयोजन सचिव एल.एल. पोखरना ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पोखरना ने वीएफआई के सेक्रेटी जनरल रामावतार जाखड को फेडरेशन कप के आयोजन की मेजबानी का प्रदान करने के लिए आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो