scriptविरासत की झलक दिखाने शौर्य एवं त्याग की भूमि पर हुआ कौनसा आयोजन | what event conuduct chittor fort for show his great heritaje | Patrika News

विरासत की झलक दिखाने शौर्य एवं त्याग की भूमि पर हुआ कौनसा आयोजन

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 11, 2019 10:37:32 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

शौर्य व त्याग की धरा चित्तौड दुर्ग की सोमवार सुबह हर दिन से अलग रंग में नजर आ रही थी । हजारों कदम अपनी संस्कृति की विरासत से जीवंत साक्षात्कार करने को बढ़ रहे थे । पहली बार आयोजित तीन दिवसीय चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन सुबह ९ बजे दुर्ग पर रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन किया गया।

chittorgarh

विरासत की झलक दिखाने शौर्य एवं त्याग की भूमि पर हुआ कौनसा आयोजन


चित्तौडग़ढ़. शौर्य व त्याग की धरा चित्तौड दुर्ग की सोमवार सुबह हर दिन से अलग रंग में नजर आ रही थी । हजारों कदम अपनी संस्कृति की विरासत से जीवंत साक्षात्कार करने को बढ़ रहे थे । पहली बार आयोजित तीन दिवसीय चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन सुबह ९ बजे दुर्ग पर रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन किया गया। सैकड़ों धावको के साथ शुरू मैराथन में शामिल धावक दुर्ग के हर उस महत्वपूर्ण जगह से गुजरे जहां शौर्य, भक्ति और त्याग की गाथाएं उनका स्वागत करती नजर आ रही थी। फतह प्रकाश से प्रारंभ हुई जोश की यह यात्रा विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी पैलेस, नाग चंडेश्वर मंदिर, चतरंग तालाब, मृगवन, भीमलत, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, लाखोटा बारी, रामपोल, फतह प्रकाश होती हुई विजय स्तंभ पर सम्पन्न हुई। मैराथन की समाप्ति पर जिला कलक्टर ने पुरूष और महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं और प्रथम 100 रनरअप को सम्मानित किया । 9 किमी के लगभग चली मैराथन में दो हजार से अधिक धावकों ने अपनी स्फुर्ति और चुस्ती दिखाई। मैराथन में सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर दीपेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह भाटी, प्रशिक्षु आईएएस सुशील कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकरी भी शामिल हुए।
विदेशी मेहमानों पर छाया लोक संस्कृति का रंग
फोर्ट फेस्टिवल में शामिल होने आए विदेशी पर्यटकों का आयोजन समिति के द्वारा उपरणा ओढाकर, कुंकुम तिलक लगाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । विदेशियों के लिए मनोरंजक प्रतियोगिता चेयर रेस, बोरा रेस, रस्साकस्सी, चम्मच और मटका दौड का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विदेशी मेहमानों ने उत्साह से भाग लिया एवं यहां की सभ्यता, संस्कृति व पारम्परिक खेलों के बारे में जानने की जिज्ञासा दिखाई। फतहप्रकाश महल के प्रागंण से आसमां में विविध प्रकार की पतंगों का नजारा पर्यटकों के लिए कौतुहल बना रहा ।
विलेज सफारी व दीपदान आज
फेस्टिवल के अंतिम दिन बस्सी में विलेज सफारी का आयोजन होगा। शहरी चकाचौंध से दूर इस आयोजन में विदेशी सैलानी भारतीय ग्रामीण जीवन, संस्कृति, आस्था, रीति-रिवाज, खान-पान, गीत-संगीत, हस्तशिल्प, लोककला, हुनर आदि से परिचित हो सकेगे । इसके साथ ही मान मनुहार का एक विशिष्ट आयोजन भी होगा ।मंगलवार को दुर्ग पर आयोजित अंतिम गतिविधि के तहत् रतनसिंह महल परिसर को विभिन्न प्रतिभागी दलों के द्वारा दोपहर एक बजे रंगोली से संजाया जायेगा वहीं शाम 6 बजे दीपदान से रतनसिंह तालाब में स्वर्णिम आभा के रंग देखने को मिलेगे।
पलक – पलाश की जोडी का दिखेगा कमाल
मंगलवार रात्रि गोराबादल स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड सिंगर पलक मुछाल और पलाश की जोडी अपने स्वर का जादू बिखरेगी । राम रतन धन पायो,किक, एमएस धोनी, गब्बर इस बैक, एक था टाइगर, तेरी मेरी कहानिया आशिकी -2 आदि फिल्मों में अपनी मीठी आवाज से श्रोताओं को लुभा चुकी है। सांस्कृतिक संध्या के बाद भव्य आतिशाबाजी से चित्तौडग़ढ़ फोर्ट फेस्टिवल का समापन होगा ।
रन फॉर फोर्ट के विजेता
मैराथन पुरूष वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: भीलवाडा के गोपाललाल कुमावत, उदयपुर के राजेन्द्र व्यास, चित्तौडग़ढ़ के राजेन्द्र सिंह चुडांवत रहे । महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: विष्णा गुढा, सुहानी ओझा, एवं हर्षिता सोनी रहे । तीनों चित्तौडग़ढ़ निवासी है। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो