scriptकिस लिए शुरू हो रही विशेष ट्रेन | What is the special train starting | Patrika News

किस लिए शुरू हो रही विशेष ट्रेन

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 26, 2020 11:22:52 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

अजमेर उर्स के दौरान चलेगी विशेष ट्रेनचित्तौडग़ढ़ से होकर गुजरेगी विशेष टे्रन

किस लिए शुरू हो रही विशेष ट्रेन

किस लिए शुरू हो रही विशेष ट्रेन


चित्तौडग़ढ़. अजमेर में आयोजित उर्स त्योहार के दौरान रतलाम मंडल से होकर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार अजमेर हैदराबाद स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07125 गुरूवार को हैदराबाद से शाम ७.50 बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ अगले दिन रात ११.५० बजे पहुचेंगी। ये ट्रेन सुबह ४ बजे अजमेर पहुचेंगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07126 अजमेर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस ३ मार्च को अजमेर से रात ११.३५ बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ रात ३.४० बजे पहुंचेगी। ट्रेन ५ मार्र्च को हैदरबाद पहुचेंगी। इसी तरह अजमेर काचीगुडा स्पेशल ट्रेन. गाड़ी संख्या 07129 गुरूवार को काचीगुडा से रात ११ बजे चलकर चित्तौैडग़ढ़ शनिवार को सुबह ६.३० बजे पहुंचते हुए दोपहर १२ बजे अजमेर पहुचेंगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07130 अजमेर काचीगुडा स्पेशल एक्सप्रेस ४ मार्च को को अजमेर से शाम ७.२५ बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ रात ११ बजे पहुचेंगी। ट्रेन ६ मार्च को सुबह ३.२५ बजे काचीगुडा पहुँचेगी।
नेल्लोर अजमेर स्पेशल ट्रेन. गाड़ी संख्या 07227 गुरूवार को नेल्लोर से सुबह ११ बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ अगले दिन शाम ७.१५ बजे पहुचेगी। ये ट्र्रेन रात ११.३० बजे अजमेर हुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07228 अजमेर नेल्लोर स्पेशल एक्सप्रेस ५ मार्च को अजमेर से रात ११.४५ बजे चलकर चित्तौडग़ढ सुबह ३.४० बजे पहुचेंगी। नांदेड़ मदार स्पेशल ट्रेन. गाड़ी संख्या 07641शुक्रवार को नांदेड़ से शाम ४ बजे चलकर शनिवार शाम ६.३० बजे चित्तौडग़ढ़ एवं रात ११.३५ बजे अजमेर के मदार जंक्शन पहुचेंगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07642 मदार नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस ४ मार्च को मदार जंक्शन से रात ९.२५ बजे चलकर चित्तौडग़ढ रात १.२५ बजे पहुचेंगी। ये ट्रेन ६ मार्च को सुबह 07 बजे नांदेड़ पहुँचेगी।
शंभूपुरा- निम्बाहेड़ा के मध्य 120 किमी की गति से होगा स्पीड ट्रायल
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के शंभूपुरा-निम्बाहेड़ा खंड में 29 फरवरी को 120 किमी प्रति घंटे की गति से ट्र्रेन चलाने के लिए गति परीक्षण किया जाएगा।मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौडग़ढ़-नीमच खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत दिनांक 29 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस)पश्चिम परिमंडल आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया जाएगा। दोहरीकरण कार्य के तहत चित्तौडग़ढ़ से शंभूपुरा के मध्य कार्य पूर्व में ही पूर्ण किया जा चुका है। शंभूपुरा से निम्बाहेड़ा के मध्य दोहरीकरण के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण दिवस पर शाम ५ से रात ८ बजे के मध्य शंभूपुरा से निम्बाहेड़ा स्टेशन के बीच विशेष निरीक्षण गाड़ी से 120 किमी प्रति घंटा की गति से गाड़ी चलाकर गति परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आम जनता इस दौरान रेल लाइनों से दूर रहने तथा सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की है। अभी शंभूपुरा-निम्बाहेड़ा के मध्य ट्रेक दोहरीकरण कार्य के कारण २९ फरवरी तक ब्लॉक लिया हुआ है। इस ब्लॉक के चलते मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ की तरफ आने-जाने वाली कई ट्रेन निरस्त हुई है या शॅार्ट टर्मिनेट की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो