script

अक्टूबर से चित्तौडग़ढ़वासियों को रेलवे से क्या मिलनेे वाली सौगात

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 24, 2019 11:38:22 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

बीकानेर जाने के लिए एक और साप्ताहिक ट्रेनअक्टूबर से उदयपुर से बीकानेर के बीच चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

अक्टूबर से चित्तौडग़ढ़वासियों को रेलवे से क्या मिलनेे वाली सौगात

अक्टूबर से चित्तौडग़ढ़वासियों को रेलवे से क्या मिलनेे वाली सौगात


चित्तौडग़ढ़. मरू भूमि बीकानेर जाने के लिए अब चित्तौडग़ढ़वासियों को एक और साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे ने उदयपुर-बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन प्रायोगिक तौर पर दो अक्टूबर से २५ दिसम्बर के बीच चलेगी। फिलहाल टे्रन के १३ फेरे ही निर्धारित किए गए है। चित्तौडग़ढ़ से बीकानेर के बीच ये दूसरी साप्ताहिक ट्रेन है। इंदौर-बीकानेर के बीच सप्ताह में एक दिन महामना एक्सप्रेस पहले से चल रही है। बीकानेर के लिए शुुरू हो रही नई साप्ताहिक ट्रेन चित्तौडग़ढ़ मुख्य स्टेशन आने की बजाय उपनगर चंदेरिया के स्टेशन से ही गुजरेगी। अभी उदयपुर-जयपुर के मध्य चलने वाली एक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चित्तौडग़ढ़ मुख्य स्टेशन की बजाय चंदेरिया स्टेशन से होकर ही गुजरती है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या ०९६७७ दो अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को उदयपुर से शाम ६.४५ बजे रवाना होकर गुरूवार सुबह ९.२५ बजे बीकानेर पहुुंचेगी। यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मालवी जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर,नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर रेलवे स्टेशनों पर रूकती हुई बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०९६७८ तीन से प्रत्येक गुरूवार दोपहर १.२५ बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह ३.५५ बजे उदयपुर पहुचेंगी।
ट्रेन में होंगे 18 स्लीपर व एसी कोच
बीकानेर-उदयपुर के मध्य चलने वाली इस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में चार जनरल कोच, १८ स्लीपर व एसी कोच होंगे। ट्रेन चलने से चित्तौडग़ढ़ के साथ उदयपुर, भीलवाड़ा आदि क्षेत्र के निवासियों को भी लाभ मिलेंगे। गौरतलब है कि बीकानेर माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय होने से शिक्षा विभाग के कार्मिकों को वहां जाने का काम पड़ता ही रहता है। इसके अलावा भी उस क्षेत्र के कई लोग इस क्षेत्र में नौकरियां कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो