scriptबेटियां कैसे पड़ी फिर भारी, साबित की प्रतिभा | when daughter again top in exam show her talent | Patrika News
चित्तौड़गढ़

बेटियां कैसे पड़ी फिर भारी, साबित की प्रतिभा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 वाणिज्य व विज्ञान संकाय के परिणाम में चित्तौडग़ढ़ जिले में बेटियों ने श्रेष्ठता साबित कर दी है।

चित्तौड़गढ़May 23, 2018 / 09:37 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ में बुधवार शाम कक्षा १२ का विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में परिणाम घोषित होने के बाद सफलता प्राप्त करने वाले उत्साहित विद्यार्थी।



चित्तौडग़ढ़.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी कक्षा 12 वाणिज्य व विज्ञान संकाय के परिणाम में चित्तौडग़ढ़ जिले में एक बार फिर बेटियों ने श्रेष्ठता साबित कर दी है। वाणिज्य एवं विज्ञान दोनों संकायों में बेटियों का परीक्षाा परिणाम बेटों से बेहतर रहा है। खास बात ये भी है कि दोनों संकायों में पचास फीसदी से अधिक छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई जबकि छात्रों में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या अधिक रही। पिछले वर्ष की तुलना में वाणिज्य वर्ग का परिणाम बढ़ा वहीं विज्ञान वर्ग का परिणाम इस बार फिर घट गया। जिले का वाणिज्य में ८९.६९ फीसदी तथा विज्ञान में ७७.९६ फीसदी परिणाम रहा। वहीं गत वर्ष वाणिज्य वर्ग का परिणाम ८९.६९ फीसदी था वही विज्ञान वर्ग का परिणाम ७९.९४ फीसदी था। शाम को जैसे ही बोर्ड की ओर से परिणाम जारी हुआ विद्यार्थी अपना रोल नंबर इंटरनेट पर सर्च करने में जुट गए। परिणाम जारी होने के बाद कई विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी तो कई आशाजनक परिणाम नहीं मिलने से परेशान दिखे। जिले में विज्ञान संकाय में ७४.७८ प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेटियों का सफलता प्रतिशत ८३.३५ रहा। इसी तरह वाणिज्य संकाय में ८८.३९ प्रतिशत बेटों की तुलना में ९२.०१ प्रतिशत बेटियों ने सफलता का परचम फहराया।
कितने प्रतिशत अंक बने
परिणाम जारी होते हुए विद्यार्थी अपने मित्रों से तो परिणाम की जानकारी लेते रहे। विद्यार्थियों से भी अभिभावक अधिक उत्साह में दिखे। अभिभावक भी अपने अधिकारियों व मित्रों को अपने बच्चे के अच्छे अंकों से पास होने की सूचना देकर खूशी जाहिर करते रहे।देर रात तक रिश्तेदार भी फोन पर कितने प्रतिशत बने इसकी सूचना मांगते रहे। कई बच्चो ंने अच्छे अंकों से पास होने के बाद सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डालते रहे।
आधी से अधिक छात्राएं प्रथम श्रेणी में
विज्ञान संकाय
श्रेणी छात्र छात्राएं
प्रथम ४८५ ४७८
द्वितीय ५९९ २४५
तृतीय ०७ ०१
पास १५ ०२
कुल ११०६ ७२६
……..
वाणिज्य संकाय
श्रेणी छात्र छात्राएं
प्रथम १६१ १५३
द्वितीय २८० १२१
तृतीय ५४ १४
पास – –
कुल ४९५ २८८

Hindi News / Chittorgarh / बेटियां कैसे पड़ी फिर भारी, साबित की प्रतिभा

ट्रेंडिंग वीडियो