script

कहां और क्यों की फसलों के खराबे का सर्वे कराने की मांग

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 21, 2019 11:18:59 pm

Submitted by:

Vijay Vijay

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. तहसील भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को एसडीएम पंकज शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ के प्रांत युवा प्रमुख पुष्कर शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष सीताराम गायरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर निराकरण कराने की मांग की।

chittorgarh

कहां और क्यों की फसलों के खराबे का सर्वे कराने की मांग

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. तहसील भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को एसडीएम पंकज शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ के प्रांत युवा प्रमुख पुष्कर शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष सीताराम गायरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर निराकरण कराने की मांग की।
जिला सहमंत्री मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि ज्ञापन में विगत दिनों अतिवृष्टि के चलते संपूर्ण क्षेत्र में हुई भारी बारिश से फसलों में हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने, डोडा चूरा जलाने की बजाय किसानों से शपथ पत्र लेकर कृषि भूमि खाली होने पर खेत में ही डोडा चूरा नष्ट करने की अनुमति दिलाने के साथ ही क्षेत्र में विगत दिनों स्वीकृत हुई संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की।
एसडीएम शर्मा ने बीमा कंपनी के माध्यम से फसलों का शीघ्र सर्वे करवाने का आश्वासन दिया वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने संपर्क सड़कों के शीघ्र निर्माण शुरू कराने एवं टूटी हुई सड़कों के भी शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। सडको से संबंधित मांग पत्र सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कैलाश आचार्य को भी सौंपा। ज्ञापन देने वालो में संघ के पदाधिकारी कैलाशसिंह झाला, प्रहलाद उपाध्याय, सागरमल सालेचा, सत्यनारायण शर्मा, फूलचंद बंबोरिया, रतनलाल सुथार, गीतालाल पचोरिया, राजाराम प्रजापत सहित किसान मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो