scriptकहां मुंह चिढ़ा रहे गौरव पथ के बड़े-बड़े गड्ढे | Where are the big pits of Gaurav Path teasing the mouth | Patrika News

कहां मुंह चिढ़ा रहे गौरव पथ के बड़े-बड़े गड्ढे

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 22, 2019 04:41:29 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़/ निम्बाहेड़ा. प्रताप सर्किल से पंचायत समिति की ओर शेखावत सर्किल केपास उधड़ी सड़क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक घायल हो रहे हैं। पिछले कई महीनो से इस संबंध में नगरपालिका प्रशासन को बार-बार अवगत कराया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

chittorgarh

कहां मुंह चिढ़ा रहे गौरव पथ के बड़े-बड़े गड्ढे

हमेशा बना रहता है हादसे का खतरा
चित्तौडग़ढ़/ निम्बाहेड़ा. प्रताप सर्किल से पंचायत समिति की ओर शेखावत सर्किल केपास उधड़ी सड़क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक घायल हो रहे हैं। पिछले कई महीनो से इस संबंध में नगरपालिका प्रशासन को बार-बार अवगत कराया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
इस मार्ग पर उदयपुर एवं शहर के पश्चिमी क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से दिन रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। बड़े और गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। दो पहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इसी मार्ग से प्रशासन के अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन वे भी आंखे मूंद कर निकल जाते हैं। बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी भरा रहने से राहगीरों को परेशानी होती है। शेखावत सर्किल के पास निर्मित गौरव पथ के दोनों ओर आवाजाही मार्ग के मुहाने पर गड्ढे मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। रात में समस्या और बढ़ जाती है। रात्रि में यहां से ट्रैवल्स की बसों का आवागमन रहता है। मार्ग पर आसपास चाय नाश्ते की थडिय़ां है, इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। गौरव पथ निर्माण संवेदक का कहना है कि गौरव पथ के पास क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग नगरपालिका के अधीन होने से उसके मरम्मत की भी जिम्मेदारी नगरपालिका की ही है। इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई लोगों ने एसडीएम पंकज शर्मा का भी ध्यान आकर्षित कराया है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो