scriptकहां पर काल बना पानी, डूब गई दो जिंदगियां | Where did water become, two lives were drowned | Patrika News

कहां पर काल बना पानी, डूब गई दो जिंदगियां

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 12, 2019 10:37:44 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़ जिले के सुखवाड़ा क्षेत्र स्थित घोसुण्डा बांध भराव क्षेत्र में पानी में गई भैंस को बाहर निकालने के दौरान पानी में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं राशमी क्षेत्र के मातृकुण्डिया में सोमवार प्रात: बनास नदी कुण्ड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई।

chittorgarh

कहां पर काल बना पानी, डूब गई दो जिंदगियां

घोसुण्डा बांध भराव क्षेत्र की घटना
चित्तौडग़ढ़ जिले के सुखवाड़ा क्षेत्र स्थित घोसुण्डा बांध भराव क्षेत्र में पानी में गई भैंस को बाहर निकालने के दौरान पानी में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं राशमी क्षेत्र के मातृकुण्डिया में सोमवार प्रात: बनास नदी कुण्ड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई।
भदेसर थाना अंतर्गत सरलाई गांव निवासी रोडमल पुत्र डुगा कुमावत (65) सोमवार दोपहर बाद घोसुण्डा बांध भराव क्षेत्र में भैंस चराने गया था। चरते-चरते भैंस पानी में चली गई, उसे बाहर निकालने के दौरान रोडमल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बांध क्षेत्र के किनारे पर भैंर रहा एक युवक उसे डूबते देख चिल्लाने लगा। आसपास कोई नहीं था, फोन से ग्रामीणों कोउसने सूचना दी। कई लोग मौकते पर पहुंचे और कुछ देर बाद कन्नौज चौकी से लश्मीलाल कुमावत, सरपंच रघुवीर सिंह शक्तावत मौके पहुंचे और पानी में रोडमल की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला जा सका। शव को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देवीलाल कुमावत, लक्ष्मीनारायण कुमावत, घनशाम कुमावत, रतनलाल कुमावत, दिनेश गुर्जर आदि ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला
मामा के यहां आया युवक पैर फिसलने से तालाब में डूबा
राशमी. मातृकुण्डिया में सोमवार प्रात: बनास नदी कुण्ड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बहार निकाला जा सका। थानाधिकारी रतनसिंह कितावत ने बताया कि जवाहरनगर डबोक हाल मुकाम बेहरामपुरा अहमदाबाद निवासी अनिल (१९) पुत्र चांदमल माली सोमवार को अपने ननिहाल की ओर से आयोजित अभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लेने उसके मामा किशोरजी का खेड़ा भादसौड़ा निवासी मोतीलाल माली के साथ मातृकुण्डिया आया था। वह अपने मामा के लड़के साथ झूले के नीचे की ओर स्थित पेडिय़ों पर बैठकर नहा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल जाने से वह पानी में डूब गया। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पेडिय़ों पर जमा हो गए। उपखण्ड अधिकारी कपूरशंकर मान, थानाधिकारी रतन सिंह कितावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरी का अनुभव रखने वाले स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन तीन घंटे तक युवक का शव नहीं मिला। सूचना पर जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने मात्र १० मिनिट में ही झूले के नीचे की ओर पानी में से युवक का शव ढूंढ निकाला। इस दौरान डबोक से युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को राशमी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो