scriptसुरक्षा के लिए कहां लगाने पड़े एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी | Where more than one thousand policemen had to be put for security | Patrika News

सुरक्षा के लिए कहां लगाने पड़े एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 15, 2019 10:36:37 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए कड़े प्रबन्धचित्तौडग़ढ़ नगर परिषद, निम्बाहेड़ा व रावतभाटा नगरपालिका में चुनाव-एडीएम व एएसपी के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च

सुरक्षा के लिए कहां लगाने पड़े एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

सुरक्षा के लिए कहां लगाने पड़े एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी


चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद सहित निम्बाहेड़ा व रावतभाटा नगर पालिका चुनाव को लेकर शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई है। इन तीनों जगहों पर कुल ११ सौ का पुलिस जाप्ता शनिवार को तैनात रहेगा। इस बीच मुख्यालय सहित निम्बाहेड़ा व रावतभाटा में शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल व पुलिस अधीक्षक सरितासिंह के नेतृत्व में शुक्रवार सायं शहर के गोल प्याऊ, सुभाष चौक, देहली गेट सहित प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया। एएसपी सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य निकाय चुनाव में आमजन में निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए वातावरण पैदा करना है। एएसपी सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से कुल ११ सौ का पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। इसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल है। निम्बाहेड़ा व रावतभाटा में भी शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया।
अंतिम समय तक मतदाता से करते रहे व्यक्तिगत सम्पर्क
चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद, निम्बाहेड़ा व रावतभाटा नगरपालिका बोर्ड में उस क्षेत्र के बाशिन्दों का वार्ड प्रतिनिधि कौन होगा ये मतदाता शनिवार को तय कर देंगे। मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए प्रत्याशियों ने मतदान की पूर्व संध्या तक पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार अभियान थमने के बाद शनिवार शुक्रवार को समर्थकों के साथ घर-घर जाकर प्रत्याशी मतदाताओं से सम्पर्क करने में लगे रहे। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई। मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दोपहर तक मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। मतदान दलों ने शाम तक बूथ पर मतदान से जुड़ी तैयािरयां पूरी कर ली। दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। चित्तौडग़ढ़ में ६० वार्डो के लिए १०१ बूथ, निम्बाहेड़ा में ४५ वार्डो के लिए ५२ एवं रावतभाटा में ४० वार्र्डो के लिए ४० बूथ स्थापित किए गए है। तीनों क्षेत्रों में सुबह ७ से शाम ५ बजे तक ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा।मतगणना १९ नवंबर को सुबह ८ बजे से होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो