scriptकॉलेज चुनाव में कहां होगी सीधी टक्कर तो कहां बन गया त्रिकोण | Where the direct competition in college elections and where trianguar | Patrika News

कॉलेज चुनाव में कहां होगी सीधी टक्कर तो कहां बन गया त्रिकोण

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 23, 2019 11:42:59 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़ के कन्या महाविद्यालय मेंं सीधी टक्कर, पीजी कॉलेज में अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय संघर्षनाम वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफछात्रसंघ चुनाव-2019

कॉलेज चुनाव में कहां होगी सीधी टक्कर तो कहां बन गया त्रिकोण

कॉलेज चुनाव में कहां होगी सीधी टक्कर तो कहां बन गया त्रिकोण


चित्तौडग़ढ़. जिला मुख्यालय के दो राजकीय पीजी महाविद्यालयों सहित जिले के सात सरकारी कॉलेजों में २७ अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद शुक्रवार शाम प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति साफ हो गई। मतदान के बाद मतगणना २८ अगस्त को होगी। चित्तौडग़ढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय एवं उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए सीधा मुकाबला है। राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में चारों पदों पर सीधी टक्कर है। चुनाव में पीजी कॉलेज में एक प्रत्याशी राजाराम को छोड़ दोनों कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला हो रहा है। नाम वापसी का समय बीतने के साथ ही प्रत्याशी अब मतदाताओं से सम्पर्क में लग गए है। इससे पूर्र्व गुरूवार सुबह दोनों कॉलेजों में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में सभी आवेदन वैद्य पाए गए। कन्या महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन आए थे लेकिन किरण सोलंकी ने नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान अपना नाम वापस लेने से चारों पदों के लिए सीधा मुकाबला तय हो गया। इसी तरह महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले छह प्रत्याशियों में से तीन देवराज धोबी, रणजीतसिंह सांखला व प्रवीण मीणा ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। जिले के इस सबसे बड़े महाविद्यालय में अब अध्यक्ष पद के लिए विद्यार्थी परिषद के देवकिशन जाट एवं एनएसयूआई के दिग्विजयसिंह चौहान के साथ राजाराम में संघर्ष है। निर्वाचन अधिकारीी डॉ. आरएस पंवार ने बताया कि कक्षा प्रतिनिधि चुनाव में आयुषी कुमावत, चिराग साहु ,कृष्णा वर्मा ,रोशन लाल धाकड़ एवं गोपाललाल बंजारा निर्विरोध निर्वाचित किए गए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय केजिन छात्रों ने अपने परिचय पत्र प्राप्त नही किये है वे शनिवार तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। इसके बाद परिचय पत्रो को सील बन्द कर दिया जायेगा। परिचय पत्र के अभाव में विद्यार्थी को मतदान से वचित किया जाएगा।

छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों की अंतिम सूची
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
अध्यक्ष : दिग्विजय सिंह चौहान, देवकिशन जाट एवं राजाराम,
उपाध्यक्ष: कृतिका जोशी एवं रेणुका जाट
महासचिव: कमल प्रजापत व रेणु देवड़ा
संयुक्त सचिव: अजय कुमार पारीक एवं जमनालाल गाडरी

राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय
अध्यक्ष : राधा वैष्णव एवं कोमल गुर्र्जर
उपाध्यक्ष: सफीना बानू व खुश्बू गर्ग
महासचिव: किरण कंवर व ममताकंवर चौहान
संयुक्त सचिव: अंजली शर्मा एवं शिवानी पटवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो