scriptकहां छात्र-छात्राओं ने ऊंची और लम्बी कूद में दिखाई प्रतिभा | Where the students showed talent in high and long jump | Patrika News

कहां छात्र-छात्राओं ने ऊंची और लम्बी कूद में दिखाई प्रतिभा

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 20, 2019 08:36:35 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. कमल नाहर की अध्यक्षता, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता बंशीलाल राईवाल के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस सचिव सुभाष शारदा, मुकेश पारख, पार्षद मुकेश मेघवाल, एकता सोनी एवं सलीम खान के विशिष्ट आतिथ्य में दो दिवसीय जिला स्तरीय अन्तर्महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

chittorgarh

कहां छात्र-छात्राओं ने ऊंची और लम्बी कूद में दिखाई प्रतिभा

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. कमल नाहर की अध्यक्षता, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता बंशीलाल राईवाल के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस सचिव सुभाष शारदा, मुकेश पारख, पार्षद मुकेश मेघवाल, एकता सोनी एवं सलीम खान के विशिष्ट आतिथ्य में दो दिवसीय जिला स्तरीय अन्तर्महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्रीड़ा प्रभारी दीपक वर्मा के अनुसार 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में निम्बाहेड़ा के हरीश मीणा प्रथम, विकास दास वैरागी द्वितीय एवं बेंगू के अकील अहमद अंसारी रहे। 100 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में निम्बाहेड़ा की प्रथम लक्ष्मी मेनारिया, नेहा राणावत द्वितीय एवं चित्तौडग़ढ की किरन पाटनकर तृतीय रही। इसी प्रकार 200 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में चित्तौडग़ढ़ के दीपक कंजर प्रथम, कैशव वैरागी द्वितीय एवं निम्बाहेड़ा के कुलदीपसिंह तृतीय रहे। 200 मीटर छात्रा वर्ग में चित्तौडग़ढ़ की रामकन्या प्रथम, निम्बाहेड़ा की लक्ष्मी मेनारिया द्वितीय एवं नेहा राणावत तृतीय रही।
इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में सूर्यवीर सिंह राणावत प्रथम, हरीश मीणा द्वितीय एवं रवि चौधरी तृतीय रहे। 400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में रामकन्या जाट प्रथम, सावित्री धाकड़ द्वितीय एवं मेना गुर्जर तृतीय रही। लम्बी कूद छात्र वर्ग में शुभम नागोरा प्रथम, शोकिन जाट द्वितीय एवं विकास दास वैरागी तृतीय रहे। लम्बी कूद छात्रा वर्ग में ममता गूजर प्रथम, मीना आचार्य द्वितीय एवं पायल सालवी तृतीय रहीं। ऊंची कूद छात्र वर्ग में शुभम नागोरा प्रथम, शोकिन जाट द्वितीय एवं दिनेश मीणा तृतीय रहे। उंची कूद छात्रा वर्ग में किरण पाटनकर प्रथम, कविता सुथार द्वितीय एवं मुस्कान खान एवं सुनीता कुंवर संयुक्त रुप से तृतीय रही। विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णायक भगवानलाल मेघवाल, जगदीश समदानी, खुर्शीद अहमद, सोहनलाल मेघवाल एवं कैलाश खटीक रहे थे। प्रारंभ में छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, उपाध्यक्ष विक्रम अहीर महासचिव इन्द्रमल धाकड़ एवं चंचल उपाध्याय संयुक्त सचिव ने स्वागत किया। संचालन डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंघवी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो