scriptकिसने जताया केन्द्रीय मंत्री के बयान पर विरोध और कहा कि जाट समाज किसी से बंधा हुआ नहीं | who crticsize minister says jat comunity not bound any party | Patrika News

किसने जताया केन्द्रीय मंत्री के बयान पर विरोध और कहा कि जाट समाज किसी से बंधा हुआ नहीं

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 21, 2018 10:57:17 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

तेजादशमी पर जाट समाज के सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के उस बयान का विरोध शुरू हो गया है जिसमें उन्होंने जाट समाज भाजपा के साथ होने का दावा किया था।

chittorgarh

किसने जताया केन्द्रीय मंत्री के बयान पर विरोध और कहा कि जाट समाज किसी से बंधा हुआ नहीं


चित्तौडग़ढ़. तेजादशमी पर जाट समाज के सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के उस बयान का विरोध शुरू हो गया है जिसमें उन्होंने जाट समाज भाजपा के साथ होने का दावा किया था। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी चौधरी ने शुक्रवार को यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री चौधरी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जाट समाज किसी विचारधारा से बंधा हुआ नहीं है और किसी को भी समाज को लेकर ऐसी बात कहने का कोई हक नहीं है। चौधरी ने इस मामले में कांग्रेस की किसी भूमिका से इंकार करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के समाज के बारे में दिए इस तरह के बयान से वे आहत हुई और अपनी बात कहने के लिए मीडिया के सामने आई। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व राज्य के भाजपा शासन में समाज का हर वर्ग निराश है और महंगाई सभी हदे पार कर चुकी है। किसान, बेरोजगार, महिला सहित हर वर्ग मुश्किलों का सामना कर रहा है।
……………..
एक सीट पर बनता जाट समाज का हक
करीब छह वर्ष तक चित्तौडग़ढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रही चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में जाट समाज का प्रत्याशी उतारने सम्बन्धी सवाल पर कहा कि समाज जिले में हर सीट के परिणाम को प्रभावित करने में सक्षम है। ऐसे में किसी एक सीट पर तो उसके प्रत्याशी का हक बनता है। हॉलाकि उन्होंने कहा कि वे किसी नेता विशेष के लिए बात नहीं कर रही है। उन्होने किसी एक विधानसभा सीट पर समाज की सर्वाधिक दावेदारी पूछने पर कहा कि उनकी दृष्टि में बेंगू ऐसा क्षेत्र हो सकता है।
…………..
महिलाओं को भी मिलना चाहिए प्रतिनिधित्व
विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी महिलाओं को मौके दिए है। उन्होंने कहा कि अब भी चुनावों में जिले में एक या दो सीट पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने स्वयं की चुनावी दावेदारी पर सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि इस बारे में पार्टी को सोचना है। पत्रकार वार्ता में देवीलाल सालवी व उमेश चौधरी भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो