चित्तौड़गढ़

अवधिपार मिलने पर किसने फिकवा दिए कुरकुरे के सात हजार पाउच

चिकित्सा विभाग की टीम ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेेष अभियान के तहत शहर में 4 स्थानों पर छापा मारकर अवधि पर कुरकुरे सहित केमिकल युक्त मसाला सीज कर सैंपल लिए गए है।

चित्तौड़गढ़Feb 14, 2019 / 01:52 pm

Nilesh Kumar Kathed

अवधिपार मिलने पर किसने फिकवा दिए कुरकुरे के सात हजार पाउच


चित्तौडग़ढ. चिकित्सा विभाग की टीम ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेेष अभियान के तहत शहर में 4 स्थानों पर छापा मारकर अवधि पर कुरकुरे सहित केमिकल युक्त मसाला सीज कर सैंपल लिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र राणावत ने बताया कि विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत चित्तौडग़ढ में विभिन्न फर्मो का निरीक्षण कर नमूनीकरण आदि कार्यवाही की गयी है। सेमलपुरा में एक फर्म पर अखाद्य रंग से तैयार लगभग 15 किलो नुगरे (फीका दाना जो कि नमकीन निर्माण के लिए तैयार किया गया था) को मौके पर ही नष्ट कराया गया। उक्त फर्म पर नमकीन निर्माण के लिए एक कंपनी का केमीकल पाया गया। इस केमीकल से तैयार नमकीन का नमूना लेकर प्रयोगशाला उदयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है। उक्त फर्म पर टमाटर मसाला जो कि कुरकुरे व नमकीन निर्माण के लिए रखा हुआ था एवं जिस पर किसी तरह का कोई अंकन नहीं था एवं केमिकलयुक्त प्रतीत हो रहा था। मौके पर ही नमूनीकरण कर कुल 36 पॉलिबेग को कुल वजन 180 किलो को नमूनीकरण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सीज किया गया। इस टमाटर मसाला से तैयार कुरकुरे के 7 हजार 6६8 पाउच जो कि अवधिपार भी थे एवं बाजार में विक्रय के लिए रखे हुए थे उनको मौके पर ही नष्ट कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने गोपालनगर में एक जनरल स्टोर से बेसन व गोपाल नगर इण्डस्ट्रयल एरिया में एक अन्य जगह से गाय का घी का नमूना लिया। राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान २० फरवरी तक चलेगा।
 

Home / Chittorgarh / अवधिपार मिलने पर किसने फिकवा दिए कुरकुरे के सात हजार पाउच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.