scriptकिसने कहा पहले करों पुरानी सड़कों पर मरम्मत, फिर होंगे नए काम | Who said first repaired on old roads, then new works will be done | Patrika News

किसने कहा पहले करों पुरानी सड़कों पर मरम्मत, फिर होंगे नए काम

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 21, 2020 10:32:21 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

 
– सभापति ने शिकायतें मिलने पर अधिकारियो को दिए निर्देश- चित्तौडग़ढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे निरीक्षण

किसने कहा पहले करों पुरानी सड़कों पर मरम्मत, फिर होंगे नए काम

किसने कहा पहले करों पुरानी सड़कों पर मरम्मत, फिर होंगे नए काम

चितौडग़ढ़. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने मंगलवार को नेहरू नगर, सेंती, मधुवन, गाडिया लौहार कोलोनी आदि क्षैत्रो का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याये जानी। परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि इस दौरान मुख्यतया: सडको की मरम्मत की मांग क्षैत्रवासियो द्वारा की गई तथा अमृत योजना के तहत डाली जा रही पाईप लाईन के बाद पुन: सडको को मरम्मत नही होने की शिकायत भी की गई। इस पर सभापति ने तुरन्त कार्य को रोकने के निदेश अधिकारियो को दिए। उन्होंने जब तक पूर्व मे खोदी गई सडको की मरम्मत नही हो जाती तब तक आगे का कार्य पुन: चालू नही करने के निर्देश दिए। नेहरू नगर में क्षैत्रवासियो ने नाले से संबंधित समस्या एवं सी.सी. सडक निर्माण की मांग की, जिस पर सभापति द्वारा नया नाला निर्माण करने एवं सी.सी. सडक का निर्माण की निविदा आमंत्रित कर कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए गए।
सभापति ने गाडिया लौहार अंहिसा नगर कोलोनी मे मोक्षधाम मे विकास कार्य, शौचालय का निर्माण एवं आहिसा नगर मे नाला निर्माण करवाये जाने के निर्देष अधिकारियो को दिए। सभापति ने महेशपुरम से मधुवन होकर निम्बाहेडा मुख्य सडक तक बरसात के मौसम मे कच्चे नाले मे पानी भरा रहने की समस्या को ध्यान मे रखते हुए नया नाला निर्माण कराये जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधि मनोहर मेनारिया, शिवनाथ योगी, नरोत्तम हेडा, अरविन्द व्यास, दिनेश जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता सूर्यप्रकाष संचेती, सहायक अभियन्ता मुनीर अली आदि भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो