scriptकिसने कहा कोरोना से बचते हुए करनी है धर्र्म की आराधना | Who said that you have to worship religion while avoiding Corona | Patrika News

किसने कहा कोरोना से बचते हुए करनी है धर्र्म की आराधना

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 02, 2020 11:51:26 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

कोरोना संक्रमण के प्रति हमें जागरूक व सचेत तो रहना ही है लेकिन चातुर्मास में धर्म आराधना भी करनी है। हमारे इष्ट के प्रति सच्ची श्रद्धा, नवकार महामंत्र के प्रति सच्ची आस्था होंगी तो किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का सामना करने की हमे शक्ति प्राप्त होगी। ये विचार जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन सेंती में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर श्रमण संघीय उप प्रवर्तक डा सुभाष मुनि उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को धर्म सन्देश देते हुए व्यक्त किए।

किसने कहा कोरोना से बचते हुए करनी है धर्र्म की आराधना

किसने कहा कोरोना से बचते हुए करनी है धर्र्म की आराधना

चितोडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के प्रति हमें जागरूक व सचेत तो रहना ही है लेकिन चातुर्मास में धर्म आराधना भी करनी है। हमारे इष्ट के प्रति सच्ची श्रद्धा, नवकार महामंत्र के प्रति सच्ची आस्था होंगी तो किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का सामना करने की हमे शक्ति प्राप्त होगी। ये विचार जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन सेंती में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर श्रमण संघीय उप प्रवर्तक डा सुभाष मुनि उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को धर्म सन्देश देते हुए व्यक्त किए। मुनि ने की वर्तमान में चल रही विपरीत परिस्तिथियों और राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए हमें स्वास्थ्य के प्रति तो सजग रहना ही है। आध्यत्मिक क्षेत्र में भी चातुर्मास के दौरान तप, जप प्रत्याख्यान,सामायिक,रात्रि भोजन त्याग,स्वाध्यायए के द्वारा हम सबको हमारे आत्मबल को भी मजबूत बनाना है। संघ अध्यक्ष लक्ष्मीलाल चंडालिया ने बताया की सुबह ६ बजे मीरा नगर जैन समायिक भवन से उप प्रवर्तक सुभाष मुनि,रिषभ मुनि व जितेंद्र मुनि का चातुर्मासी मंगल प्रवेश विहार यात्रा शुरू हुई। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रावक श्राविकाओं ने उनकी अगवानी की। मीरा नगर जैन सामायिक भवन से सेती के मार्ग के दौरान शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने मुनि की अगवानी की। मंगल प्रवेश विहार यात्रा का समापन सेती स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में धर्म सभा के बाद हुआ। इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व संरक्षक इंदरमल लोढ़ा, अध्यक्ष सुरेश मेहता, मंत्री अजीत नाहर,तेरापंथ समाज के अध्यक्ष अजीत ढीलीवाल, संघ मंत्री दिलीप जैन, विजय सिंह सेठ, नरेश भडक्त्या, जोध सिंह मारू,पार्षद नरेंद्र पोखरना, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजेंद्र दोशी, युवा अध्यक्ष पवन पटवारी,अंबेश युवा मंडल के अध्यक्ष अर्जुन लोढा,युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया,मंत्री महिला मंडल सरोज नाहर आदि मौजूद थे। संचालन अभय सिंह संचेती ने किया। आभार संघ मंत्री दिलीप कांठेड़ ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो