भाजपा प्रत्याशियों की सूची के लिए किसने बोला कि चुनाव आयोग की सीमा से पहले आ जाएगी
विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण से तैयारी और जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत तथा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौडग़ढ़ पहुंचे।

चित्तौडग़ढ़. विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण से तैयारी और जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत तथा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौडग़ढ़ पहुंचे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान शेखावत ने प्रत्याशी चयन को लेकर सवाल पर कहा कि इस तरह की चर्चाएं सार्वजनिक रूप से और मीडिया के सामने करना संभव नहीं है। भाजपा विचारधारा और संगठन के आधार पर काम करने वाली पार्टी है। परम्परा के अनुसार सब से राय मशवरा करके प्रदेश का नेतृत्व सूचियां बनाकर संसदीय बोर्ड को भेजता है और बोर्ड ही प्रत्याशी तय करेगा।प्रत्याशी सूची जारी करने के लिए समय सीमा तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सीमा तय चुनाव आयोग ने कर रखी है। अंतिम तिथि से पहले प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के परिपे्रक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कुछ कार्यकर्ताओं को काम दिया गया है कि वे प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं को जो पिछले दिनों में कार्यक्रम दिए गए थे, उन सबकी पुर्नसमीक्षा करें। आने वाले एक माह में बूथ से लेकर जिले तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चिन्तन व विचार विमर्श किया है। प्रत्येक बूथ पर नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज कराए गए। नव मतदाताओं का सम्मेलन ८ अक्टूबर को होगा। १० से १६ अक्टूबर के बीच प्रदेश भर में नव मतदाता संमेलन होंगे। २५ से ३१ अक्टूबर तक मण्डल व विधानसभा स्तर पर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। ३१ अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देश भर में मनाई जाएगी। इससे पूर्व बैठक में कार्यकर्ताओं को विजयी संकल्प दिलाया गया। बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडऱी सहित सभी विधायक, प्रधान सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज