scriptकिसने कहा चुनाव नहीं लड़ेंगे पर जरूरत पडऩे पर ताकत जरूर दिखाएंगे | who says no fight election but when feel need show his power | Patrika News

किसने कहा चुनाव नहीं लड़ेंगे पर जरूरत पडऩे पर ताकत जरूर दिखाएंगे

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 21, 2018 10:16:43 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

श्रीराजपूत करणी सेना की ओर से संगठन के स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को शहर में जौहर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते करणी सेना संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी।



चित्तौडग़ढ़. श्रीराजपूत करणी सेना की ओर से संगठन के स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को शहर में जौहर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेवाड़ और राजस्थान सहित देश भर के क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ता, क्षत्रिय हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।ह बात संगठन के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने शुक्रवार दोपहर पत्रकार वार्ता में इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरक्षण जातिगत नहीं होना चाहिए। आरक्षण गरीब को मिलना चाहिए और उसकी जाति नहीं पूछी जाए। हम दलित विरोधी कतई नहीं है, लेकिन जो सामाजिक वैमन्स्यता का पडय़ंत्र किया जा रहा है, हम उसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि करणी सेना कोई चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन जरूरत पड़ी तो ताकत, आंख जरूर दिखाएंगे। हम चाहते हैं कि चुनाव से पहले एससी, एसटी एक्ट वापस लें या फिर कोई और नए प्रावधान किए जाएं। सरकारें यदि इस एक्ट के साथ हैं तो हम सामान्य वर्ग के साथ हैं।उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह ११.१५ बजे होने वाले इस सम्मेलन में आरक्षण, एससी-एसटी संशोधित अधिनियम, इतिहास से छेड़छाड़, फिल्म पद्मावत की समीक्षा सहित सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा। सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों के जुटने की संभावना है। जौहर क्षत्राणी मंच की ओर से एक-एक परिवार से भी दस-दस भोजन के पैकेट लाए जाएंगे। संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ का यह सम्मेलन मेवाड़ और राजस्थान हीं नहीं वरन दक्षिण भारत का बड़ा सम्मेलन होगा। मेवाड़ की वीर धरा के दर्शन के लिए भी कई लोग दूरदराज से पहली बार आएंगे।
दो बजे तक समाप्त करना होगा सम्मेलन
जौहर स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनेाज चौधरी ने शुक्रवार रात करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी से चर्चा की। इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि अनंत चतुर्दशी पर्व को देखते हुए सम्मेलन को सुबह ११ बजे शुरू कर दोपहर २ बजे तक समाप्त करना होगा। इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन में आने वाले वाहन केवल कपासन रोड से ही आ सकेंगे भले ही वे कहीं से भी आ रहे हो। इस दौरान वाहनों की कपासन रोड पर तय स्थानों पर पार्किंग होगी। सम्मेलन में आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान दुर्ग पर भी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। सम्मेलन के तुरंत बाद उसमें आने वाले लोगों को अपने वाहनों से रवाना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो