scriptएटीएम में क्यों नहीं निकले नोट, परेशान किस लिए हुए लोग | Why did not the notes go to the ATM, why did people bother | Patrika News

एटीएम में क्यों नहीं निकले नोट, परेशान किस लिए हुए लोग

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 12, 2019 10:32:19 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

बैकों में तीन दिन अवकाश के कारण खाली हो गए एटीएमत्यौहारी सीजन में नगदी के संकट से लोग रहे परेशान

chittorgarh

एटीएम में क्यों नहीं निकले नोट, परेशान किस लिए हुए लोग


चित्तौडग़ढ़.बैंकों में लगातार तीन दिन के अवकाश का असर ऑनलाइन सेवाओं पर तो नहीं पड़ा लेकिन एटीएम पर अवश्य दिखा। बैंकों के कई एटीएम में खाली होने के बाद समय पर नगदी नहीं भरे जाने से सोमवार को लोग परेशान रहे। रक्षाबंधन आदि त्यौहार नजदीक होने से लोगों को नगद राशि की जरूरत थी। ऐसे में लोग नगद राशि प्राप्त करने के लिए एक से दूसरे बैंक के एटीएम तक चक्कर लगाते रहे। कई एटीएम में नगदी नहीं होने पर नो कैश का बोर्ड भी लगा दिया गया। शहर के उपनगरीय क्षेत्र हो या पुराने शहरी क्षेत्र में लगी एटीएम तकरीबन सभी क्षेत्रों में एटीएम में नगदी की कमी की शिकायत सामने आई। कुछ बैंकों के एटीएम में अवकाश के दिनों में नगदी डाली भी गई लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम में नगदी नहीं होने पर उनके ग्राहकों का भार भी इन एटीएम पर आ जाने से ये भरने के बाद फिर जल्द खाली हो गए और लोग एटीएम कार्ड लेकर एक से दूसरे बैंक के एटीएम पर चक्कर लगाते रहे। गौरतलब है कि १० अगस्त को माह के द्वितीय शनिवार को बाद रविवार व सोमवार को ईद का अवकाश आ जाने से राष्ट्रीयकृत व अधिकतर निजी बैंकों के तीन दिन खाले ही नहीं खुले। बैंकों के मंगलवार को खुलने के बाद एटीएम में नगदी का संकट दूर होने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो