जाल में फंसा मिला शेर के शावक जैसा वन्यजीव, ग्रामीणों में फैली सनसनी, देखें वीडियो
उपखंड के सूरजपुरा, बानसेन गांव में पिछले दिनों जाल में फंसा हुआ शेर के शावक जैसा एक वन्यजीव मिला था। बुधवार को यहां पर फिर शेर के पग मार्क जैसे चिन्ह मिलने से सनसनी क्षेत्र में फैल गई।
भदेसर। उपखंड के सूरजपुरा, बानसेन गांव में पिछले दिनों जाल में फंसा हुआ शेर के शावक जैसा एक वन्यजीव मिला था। बुधवार को यहां पर फिर शेर के पग मार्क जैसे चिन्ह मिलने से सनसनी क्षेत्र में फैल गई। हालाकि वन विभाग की टीम ने यहां पर शेर या उसका शावक होने से इनकार किया है।
जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को बानसेन निवासी हीरालाल तेली निजी आराजी सूरजपुरा गांव के खेत पर पहुंचा तो किसी शिकारी ने वहां मेड पर जाल डाल रखी थी। उस जाल में शेर के शावक जैसा जीव दिखाई दिया। उसका वजन 7 किलो था व उसका चेहरे का नाक नक्श शेर से मिलता जुलता था। उसने पुष्टि ेके लिए वीडियो बनाकर उस शावक को जाल से मुक्त कर दिया। इसकी सूचना पूर्व सरपंच राकेश लढ्ढा ने वन विभाग के जिला अधिकारियों को दी। इस पर वन विभाग की टीम पिछले दिनों घटना चल पर पहुंची तथा वीडियो का अध्ययन करने के बाद उससे जंगली बिलाव होना बताया।
इसके एक सप्ताह बाद मंगलवार को खेत मालिक हीरालाल ने फिर शेर जैसे पग मार्क कुएं पर देखे। इस पर पुन: वन विभाग को सूचना दी। मौके पर कन्नौज वन नाका से गार्ड लेखराज खटीक बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे व पग मार्क देखने के बाद उसे जरख बताया है। हालाकि किसी ने इस क्षेत्र में शेर को नहीं देखा, लेकिन आसपास के सभी खेत मालिकों में खौफ हो गया है। इससे पूर्व भदेसर वनपाल शैतान सिंह भी मौका निरीक्षण कर शेर होने से इनकार किया था।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज