scriptनामान्तरण खोलने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार | Woman patwari arrested for taking bribe of five thousand to open the t | Patrika News
चित्तौड़गढ़

नामान्तरण खोलने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के पटवार हलका कोटड़ीकला एवं डल्ला किशनपुरा की पटवारी को नामान्तरण खोलने की एवज में तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़Jul 28, 2021 / 10:54 pm

Avinash Chaturvedi

नामान्तरण खोलने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

नामान्तरण खोलने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के पटवार हलका कोटड़ीकला एवं डल्ला किशनपुरा की पटवारी को नामान्तरण खोलने की एवज में तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने बताया कि पटवार हलका डल्ला किशनपुरा के गांव सेमलिया निवासी परिवादी विजेश एवं उसके काका रमेश रेगर के नाम परिवादी की बुआ द्वारा लगभग 6 माह पूर्व कृषि भूमि का रजिस्ट्री करवाई गई थी। इसका नामान्तरण खोला जाना था। रजिस्ट्री का नामान्तरण खुलवाने के लिए परिवादी विजेश रेगर पटवारी जाहिदा परवीन से मिला तो पटवारी ने 5 हजार रुपए की मांग की। नामान्तरण खोलने के लिए पटवारी द्वारा 5 हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत परिवादी ने एसीबी ब्यूरो चौकी प्रतापगढ़ में 27 जुलाई को उपस्थित हो प्रस्तुत की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो रिश्वत मांगने की बात सही होने पर बुधवार को कार्रवाई अमल में लाई जाकर निम्बाहेड़ा तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में कोटड़ीकला एवं डल्ला किशनपुरा की पटवारी जाहिदा पत्नी मोहम्मद अय्युब को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि पटवारी के पहने हुए कुर्ते की जेब से बरामद की गई। मामला दर्ज कर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी के एएसपी गोवर्धनलाल खटीक के साथ वरिष्ठ सहायक सूरज प्रतापसिंह, कानिस्टेबल मानसिंह, दिनेश कुमार, महिला कानिस्टेबल रेखा कुमारी मीणा व जयराम साथ में थे।

Home / Chittorgarh / नामान्तरण खोलने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो