scriptचार हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार | Woman patwari arrested for taking bribe of four thousand | Patrika News

चार हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 22, 2021 07:10:13 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

मंगलवाड़(चित्तौडग़ढ़). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने जिले के डंूगला तहसील के लोठियाना की महिला पटवारी को शुक्रवार को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान ही पटवारी की तबीयत बिगड़ गई जिसे एक बार तो मंगलवाड़ के चिकित्सालय ले जाया गया।

चार हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

चार हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

मंगलवाड़(चित्तौडग़ढ़). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने जिले के डंूगला तहसील के लोठियाना की महिला पटवारी को शुक्रवार को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान ही पटवारी की तबीयत बिगड़ गई जिसे एक बार तो मंगलवाड़ के चिकित्सालय ले जाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि डूंगला के लोठियाना ग्राम पंचायत के जलखेड़ी निवासी महेन्द्र पुत्र नारायण सिंह सोलंकी ने ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित हो शिकायत दर्ज कराई कि लोठियाना पटवारी संतोष राव पत्नी संतोष कुमार राव निवासी सरदार शहर चूरू हाल पटवारी लोठियाना के समक्ष बकशीश नामा का नामान्तरण के लिए आवेदन किया। जिसे खोलने के एवज में पटवारी संतोष ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर ब्यूरो ने गत ११ अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन करवाया जिसमें चार हजार रुपए रिश्वत लेने पर सहमति हुई। इस पर शुक्रवार को ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक डॉ.सोनू शेखावत के निर्देशन में ट्रेप की कार्रवाई की गई। मंगलवार में निम्बाहेड़ा रोड स्थित पटवारी संतोष के आवास पर जैसे ही परिवादी ने पटवारी को रिश्वत राशि दी तो टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे वहां से मंगलवाड़ थाने लाया गया। जिसे कार्रवाई पूर्ण करने के बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक राजेश आचार्य, दीवान रमेश चन्द्र, मोतीलाल, दलपत सिंह, श्याम लाल, खालिद हुसैन, मानसिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार, एवं महिला सिपाही टीना भी शाामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो