PM Modi Chittorgarh Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का दौरा किया। पीएम ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया और जनसभा को सम्बोधित किया।
PM Modi Chittorgarh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, CM अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को कहा - धन्यवाद।
Rajasthan Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी दो अक्टूबर को सांवलिया सेठ की धरा पर सभा करेंगे। इससे पूर्व वे सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे।
Mission Gyan: चित्तौड़गढ़ जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिष्ठह्म् पद होने पर सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षाओं में मिशन ज्ञान के माध्यम से सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई कराई जाएगी।
Weather News : मौसम विभाग का अलर्ट अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इसी बीच आकाशीय बिजली के गिरने से दो किशोरों की झुलसने से मौत हो गई।
Jal Jhulani Ekadashi Mela: कॄष्णधाम सांवलिया जी में जलझूलनी एकादशी का मेला 24 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा। मेले की तैयारियों व कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को बैठक हुई।
प्रख्यात कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ जी का भंडार से नोटों की गणना के चौथे दौर में 9 करोड 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की राशि निकली है। जबकि भेंट कक्ष में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है।