scriptट्रक में ले जाई जा रही 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त | 10 Lakh of liquor seized in truck seized illegal liquor | Patrika News

ट्रक में ले जाई जा रही 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

locationचुरूPublished: Jun 04, 2019 11:31:37 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

आईजी की ओर से गठित स्पेशल टीम व तारानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार सुबह एक ट्रक में ले जाई जा रही लाखों रूपए की अवैध शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।

churu news

ट्रक में ले जाई जा रही 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

तारानगर.

आईजी की ओर से गठित स्पेशल टीम व तारानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार सुबह एक ट्रक में ले जाई जा रही लाखों रूपए की अवैध शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने बताया कि बीकानेर आईजी स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में हरियाणा से गुजरात की ओर अवैध शराब ले जाई जा रही है। टीम व तारानगर पुलिस ने चूरू-सादुलपुर एनएच 52 पर गांव हडिय़ाल के पास नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने सादुलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो ट्रक में पीओपी के कट्टों के नीचे शराब के कार्टन छुपाए मिले। पुलिस ने कट्टों को हटाकर देखा तो कट्टों के नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब 240 कार्टनों में शराब की 2880 बोतल मिली।
पुलिस ने ट्रक व शराब को जब्त कर बाड़मेर जिले के गांव चौहटन निवासी चालक भागीरथ विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 10 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी चालक शराब को हरियाणा से गुजरात की ओर ले जा रहा था। शराब पकडऩे की कार्रवाई में एसआई रामविलास, हैडकांस्टेबल नागरमल, राजेन्द्र गोदारा, राजूसिंह, संदीप रूलानिया, कांस्टेबल रामकुमार, नरेश, प्रदीप, सुखदेव तथा आईजी स्पेशल टीम के सदस्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो