दसवीं बोर्ड के लिए चूरू जिले में कुल 38671 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इसमें से 37387 उपिस्थत और 1284 अनुपिस्थत रहे। परीक्षा की जांच के लिए जिले में पांच उडऩ दस्ते बनाए गए थे। जिन्होंने केन्द्रों का जायजा लिया।
चूरू. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-8) की परीक्षाएं 16 अप्रेल एवं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) की परीक्षा दिनांक 19 अप्रेल से प्रारम्भ होने जा रही है। डाइट प्राचार्य गोविन्द ङ्क्षसह राठौड़ के अनुसार कक्षा 8 एवं 5 के प्रवेश पत्र एवं रोल लिस्ट विद्यालय के शाला दर्पण पर जारी कर दी गई है। सम्बन्धित संस्था प्रधान विद्यालय लॉग-इन से डाउनलोड कर जांच कर लें। डाइट के प्राचार्य गोङ्क्षवदङ्क्षसह राठौड ने बताया कि किसी प्रकार की त्रूटि/संशोधन हो तो 4 अप्रेल तक पूर्ण दस्तावेज सहित डाइट कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर संशोधन करवाएं। निर्धारित समयावधि में कार्य सम्पादित नहीं करने एवं विद्यालय अभिलेख व रोल लिस्ट के अभिलेख में भिन्नता के लिए संस्था प्रधान की व्यक्तिगत जिम्मेवार होगी।